Advertisement
तलवार प्रदर्शन पर सत्तापक्ष और विपक्ष में ठनी
आसनसोल के मेयर के खिलाफ एफआइआर, तलवार के साथ फिर दिखे घोष कोलकाता/आसनसोल : राज्य में तलवार पर राजनीति गरमा गयी है. आसनसोल के मेयर व पांडेश्वर से तृणमूल विधायक जीतेंद्र तिवारी के खिलाफ रामनवमी के दिन तलवार के साथ शोभायात्रा निकालने को लेकर पांडेश्वर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने उनके […]
आसनसोल के मेयर के खिलाफ एफआइआर, तलवार के साथ फिर दिखे घोष
कोलकाता/आसनसोल : राज्य में तलवार पर राजनीति गरमा गयी है. आसनसोल के मेयर व पांडेश्वर से तृणमूल विधायक जीतेंद्र तिवारी के खिलाफ रामनवमी के दिन तलवार के साथ शोभायात्रा निकालने को लेकर पांडेश्वर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा रामनवमी पर खड़गपुर टाउन में तलवार के साथ जुलूस निकालने के मामले की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी आलोचना की थी. सीएम ने कहा था कि तलवार लेकर जुलूस निकालने वालों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा. इसके बाद खड़गपुर टाउन में दिलीप घोष के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत एफआइआर दर्ज की गयी. कोलकाता में भी तलवार लेकर जुलूस निकालने के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं. रविवार को भी श्री घोष दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर रोड में पार्टी के एक कार्यक्रम में तलवार के साथ दिखे.
आसनसोल भाजपा जिला महामंत्री ने पुलिस से की शिकायत: आसनसोल के भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम राम ने रविवार को पांडेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि पांडेश्वर के विधायक और आसनसोल के मेयर जीतेंद्र तिवारी पांच अप्रैल को तलवार लेकर जुलूस में शामिल हुए थे. यह गैर कानूनी है.
उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जाये. प्रभात खबर से बातचीत में राम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद ही तलवार लेकर जुलूस निकालने को गैर कानूनी करार दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ऐसी स्थिति में श्री तिवारी के खिलाफ क्यों नहीं एफआइआर दर्ज किया जाये.
अदालत में मेयर के खिलाफ याचिका दायर करेंगे: आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ जिष्णु बसु ने कहा कि श्री तिवारी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट सहित अन्य अदालतों में भी मामला दायर किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दायर किया था, जबकि जीतेंद्र तिवारी के मामले में चुप्पी साध कर बैठी थी. कानून सभी के लिए समान होना चाहिए और हम लोग यह भी देखेंगे कि अभी तलवार लेकर शोभा यात्रा निकालने पर मामला दायर किया जा रहा है. क्या मुहर्रम में भी इसी तरह प्रशासन मामला दायर करेगा तो?
पांडेश्वर थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मेयर जीतेंद्र तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार दलगत भावना के तहत काम नहीं करती है. मां, माटी,मानुष की सरकार में कानून सभी के लिए समान है. मेरे खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. मैं अदालत में इस मामले पर अपना पक्ष रखूंगा.
-जीतेंद्र तिवारी, मेयर आसनसोल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement