Advertisement
राज्य सरकार राशि खर्च करने में विफल : राधा मोहन
हावड़ा : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाओं के तहत रकम आबंटित की गयी है, लेकिन राज्य सरकार उन रुपयों को खर्च करने में पूरी तरह विफल रही है. श्री सिंह ने कहा कि तीन वर्षों में राज्य […]
हावड़ा : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाओं के तहत रकम आबंटित की गयी है, लेकिन राज्य सरकार उन रुपयों को खर्च करने में पूरी तरह विफल रही है. श्री सिंह ने कहा कि तीन वर्षों में राज्य के कृषि मंत्री ने उनसे एक बार भी मुलाकात नहीं की है.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के कृषकों के हित के लिए सरकार कितना गंभीर है. श्री सिंह ग्रामीण हावड़ा के बागनान में एक संवादताता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि छह से 14 अप्रैल तक प्रतिष्ठा दिवस का पालन किया जा रहा है. इन दिनों वह ग्रामीण हावड़ा में ही रहेंगे. साथ ही यहां के कृषकों से वह मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे. उन्होंने कहा कि कृषकों को आैर अधिक सुविधाएं मिलने की जरूरत है. मौके पर प्रदेश भाजपा के नेता रितेश तिवारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनुपम मल्लिक भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement