22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धायतन परिसर में दुबई के प्रतिनिधिमंडल का कार्यक्रम

कोलकाता/सम्मेद शिखरजी. जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी स्थित आध्यात्मिक आत्मसाधना केंद्र सिद्धायतन में युएई जैन संघ, दुबई ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. स्वागत लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने किया. दो दिवसीय कार्यक्रम ने लोगों को विरल अनुभुति प्रदान की. युएई जैन संघ के 200 लोगों के […]

कोलकाता/सम्मेद शिखरजी. जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी स्थित आध्यात्मिक आत्मसाधना केंद्र सिद्धायतन में युएई जैन संघ, दुबई ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. स्वागत लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने किया. दो दिवसीय कार्यक्रम ने लोगों को विरल अनुभुति प्रदान की.

युएई जैन संघ के 200 लोगों के इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अध्यक्ष शेखर भाई पाटनी ने किया. शेखर भाई पाटनी, उनकी धर्मपत्नी वीणा बेन पाटनी, नीलेश वाधनी, राजेश जैन, चंदू सिरोया, मनोज भाई जैन, उनकी धर्मपत्नी जंयती बेन जैन, परेश भाई शाह सहित सभी सदस्यों का स्वागत संतोष जैन, ललिता जैन व डॉ मंजू जैन ने किया. दुबई के प्रतिनिधिमंडल को सिद्धायतन के परिवेश ने मोह लिया. उन्होंने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की.

कार्यक्रम में त्रियोग आश्रम से अविराचार्य आचार्य श्री संभवसागरजी मुनि महाराज की सुशिष्या चेलना दीदी के प्रेरक व्यक्तव्य से प्रभावित होकर युएई जैन संघ सिद्धायतन से भी जुड़ गया. फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने सिद्धायतन तथा भक्तामर ध्यान केंद्र व आदिनाथ मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि फाउण्डेशन यहां भक्तामर ध्यान केंद्र व आदिनाथ मंदिर की स्थापना कर रहा है. इस केंद्र में 48 पैनल (कड़े) होंगे. इसमें 5 फुट ऊंची भगवान आदिनाथ की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. साथ ही अष्टधातु की 8 प्रतिमाएं भी स्थापित होंगी. लॉर्ड आदिनाथ फाउंडेशन द्वारा बनाया जानेवाला यह भक्तामर ध्यान केंद्र व आदिनाथ मंदिर 8100 वर्ग फीट में होगा. इस प्रत्येक तल्ला 3500 वर्ग फीट का होगा. इसके लिए दाता ट्रस्टी के रुप में जुड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें