बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजकमल पाठक व सचिव संजय सिंह ने बताया कि ये नेता एवं मंत्री सात अप्रैल से निर्धारित क्षेत्रों का दौरा शुरू कर देंगे. 12 अप्रैल तक सभी नेता यहां पहुंच जायेंगे. सभी राज्य के 40 लोकसभा क्षेत्रों में बुद्धिजीवियों, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
ये नेता-मंत्री जनसभाओं में भी शिरकत कर सकते हैं. अभी तक निर्धारित समय के अनुसार जयंत सिन्हा सात अप्रैल को बैरकपुर क्षेत्र में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा एवं बैठक करेंगे. महेश शर्मा आठ अप्रैल को विष्णुपुर एवं वीरभूम में रहेंगे. सांसद बाबुल सुप्रियो 10 अप्रैल को बशीरहाट में, एमजे अकबर मालदह उत्तर में 14 अप्रैल को, रविशंकर प्रसाद हुगली में 13 अप्रैल को, सैयद शाहनवाज हुसैन पुरुलिया में 11 अप्रैल को, अर्जुन राम मेघवाल सात से नौ अप्रैल को डायमंड हार्बर में, राधामोहन सिंह नौ अप्रैल को हावड़ा के उलूबेड़िया में, महेंद्र पांडेय 13 अप्रैल को जावदवपुर में, सत्यनारायण जटिया 13 अप्रैल को तमलुक में बुद्धिजीवियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
इसी तरह अन्य कई शीर्ष नेता एवं मंत्री विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जायेंगे. प्रदेश भाजपा के अनुसार पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6-14 अप्रैल तक देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में पार्टी के नेता, मंत्री एवं सांसद दौरा करेंगे. इसके तहत वे बंगाल भी में आ रहे हैं. पार्टी की ओर से भले ही स्थापना दिवस की बात की जा रही है, लेकिन माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में होनेवाले पंचायत चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए ये शीर्ष नेता यहां पहुंच रहे हैं.