Advertisement
ट्रक हड़ताल से बढ़े सब्जियों के दाम
परिवहन सचिव से मिले ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधि कोलकाता. बीमा के प्रीमियम में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक हड़ताल का असर सब्जियों, मछलियों व अंडों की कीमत पर पड़ने लगा है. फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गिल के नेतृत्व […]
परिवहन सचिव से मिले ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधि
कोलकाता. बीमा के प्रीमियम में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक हड़ताल का असर सब्जियों, मछलियों व अंडों की कीमत पर पड़ने लगा है. फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गिल के नेतृत्व में ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से मुलाकता की.
श्री गिल ने कहा कि श्री बंद्योपाध्याय ने आग्रह किया है कि बंगाल व कोलकाता में हड़ताल का ज्यादा असर नहीं पड़े. श्री गिल ने कहा कि हड़ताल में स्थानीय ट्रक ऑपरेटर्स शामिल नहीं हैं.
पोस्ता व अन्य बाजारों से ट्रक आ-जा रहे हैं, लेकिन अन्य राज्यों से ट्रक की आवाजाही नहीं हो रही है. आठ को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक है. अब उस बैठक में ही हड़ताल के भविष्य को लेकर फैसला होगा. इस बीच ट्रक हड़ताल का असर सब्जियों, अंडों व मछली की कीमत पर पड़ने लगा है. 31 मार्च को परवल प्रति किलोग्राम 18 रुपये मिल रहा था, उसकी कीमत बढ़ कर 35 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. उसी तरह से बैंगन की कीमत 14-24 रुपये से बढ़ कर 20-40 रुपये, बरबटी की कीमत 25-30 रुपये से बढ़ कर 40-50 रुपये, भिंडी की कीमत 20-25 रुपये से बढ़ कर 35-40 रुपये हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement