Advertisement
निगम में विरोधी पार्षदों की अनदेखी
मासिक अधिवेशन से पहले समय पर नहीं दिया जाता है एजेंडा वाम पार्षदों ने चेयरमैन से की शिकायत कोलकाता. कोलकाता नगर निगम में विरोधी दलों की हालत काफी खराब है. 144 सीटों वाले कोलकाता नगर निगम में मात्र 21 पार्षद विरोधी खेमे से हैं. इस स्थिति में विरोधियों की दशा का पता आसानी से लगाया […]
मासिक अधिवेशन से पहले समय पर नहीं दिया जाता है एजेंडा
वाम पार्षदों ने चेयरमैन से की शिकायत
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम में विरोधी दलों की हालत काफी खराब है. 144 सीटों वाले कोलकाता नगर निगम में मात्र 21 पार्षद विरोधी खेमे से हैं. इस स्थिति में विरोधियों की दशा का पता आसानी से लगाया जा सकता है. इस बीच खबरें आ रही है कि निगम के मासिक अधिवेशन में विभिन्न प्रस्ताव को पास करवाने व चर्चा के लिए विरोधी पार्षदों को एजेंडा समय पर नहीं दिया जा रहा है. सबसे खराब हालत वाममोरचा के पार्षदों की है.
निगम के 14 वामपंथी पार्षद हैं. लगभग यही हालत भाजपा व कांग्रेस पार्षदों की है. हमने 99 नंबर वार्ड के वामपंथी पार्षद देवाशीष मुखर्जी से बात की. श्री मुखर्जी ने हमें बताया कि कोलकात नगर निगम के नियमानुसार मासिक अधिवेशन के आरंभ होने से 72 घंटे पहले सभी पार्षदों को सदन में पास होने वाले आइटम की कॉपी यानी एजेंडा को पार्षदों के घर तक पहुंच जाना चाहिए, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. अगर किसी अधिवेशन में 10 आइटम को पास कराया जाता है तो हमें 72 घंटे पहले मात्र 6 आइटम ही भेजा जाता है. वहीं शेष बचे 4 आइटम को अधिवेशन के दौरान सदन में दिया जाता है.
इसके कारण हम इन पर चर्चा नहीं कर पाते हैं. निगम में तृणमूल की स्थिति मजबूत है, इसलिए वे इन आइटमों को बड़ी आसानी से पास करवा लेते हैं. श्री मुखर्जी ने इसकी शिकायत छह महीने पहले निगम की चेयरपर्सन माला राय से की है. वाम नेता व 128 नंबर वार्ड की पार्षद रत्ना राय मंजूमदार ने भी इसकी शिकायत श्रीमती राय से की है, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है. 99 नंबर वार्ड के पार्षद ने हमें बताया कि इस विषय पर हमने पार्टी के आला अधिकारियों से बात की. इस विषय में निगम के कमिश्नर से शिकायत करेंगे. जरूरत पड़ने पर शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री या सचिव को इस विषय से अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement