गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र देकर भाजपा सांसद के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था का ब्योरा मांगा था और इस संबंध में राज्य सरकार से केंद्र सरकार ने लिखित जवाब देने को कहा था. कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था, लेकिन उसके पत्र से केंद्रीय गृह मंत्रालय संतुष्ट नहीं हुआ. इसके बाद राज्य सरकार ने सांसद रूपा गांगुली की सुरक्षा और भी बढ़ा दी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के दबाव में आकर राज्य सरकार ने सांसद की सुरक्षा बढ़ायी है.
इस संबंध में सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी गयी सुरक्षा पर उनको भरोसा नहीं है. वे कब आते हैं और कब जाते हैं, यह उनको पता ही नहीं चलता. साथ ही उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कहीं सुरक्षा में जवान तैनात कर उन पर निगरानी तो नहीं रखी जा रही, क्योंकि उन पर कई बार हमला हुए हैं, लेकिन सुरक्षा में तैनात जवानों ने कुछ नहीं किया. इसलिए उन्हें इस सुरक्षा व्यवस्था पर कोई विश्वास नहीं है.