खाने की दुकान में रविवार रात दो बजे आग लगी. आग तेजी से आस पास की 12-13 दुकानों में फैल गयी. आग को देख कर टीसीएस के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गये. आग बुझाने के समय दुकान में मौजूद एक गैस सिलिंडर के फटने से टीसीएस के सिक्योरिटी सुपरवाइजर जयंत मंडल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि ऑफिस में मौजूद आग बुझाने के यंत्र की मदद से जयंत ने आग बुझाने का प्रयास किया, तभी सिलिंडर फटने से वह उसकी चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना में दो अन्य घायल हो गये. दोनों को निजी अस्पताल में भरती किया गया है.
आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर दमकल विभाग के छह इंजन मौके पर पहुंच गये. काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी गयी.