Advertisement
इवीएम मामले की निष्पक्ष जांच की जाये : आप
कोलकाता. मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर सीट के उपचुनाव के लिए इवीएम की मॉक ड्रिल ट्रायल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर भाजपा के निशान कमल की पर्ची निकलने का मुद्दा गर्मा गया है. एक आेर जहां कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग से मिल कर बैलेट (मतपत्र) के […]
कोलकाता. मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर सीट के उपचुनाव के लिए इवीएम की मॉक ड्रिल ट्रायल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर भाजपा के निशान कमल की पर्ची निकलने का मुद्दा गर्मा गया है. एक आेर जहां कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग से मिल कर बैलेट (मतपत्र) के द्वारा चुनाव कराये जाने की मांग की है, वहीं आप की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है.
आप के पश्चिम बंगाल के संयोजक संजय बसु ने मध्यम प्रदेश की इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के कई आरोप सामने आ चुके हैं. आखिर क्यों हर बार भाजपा के निशान पर ही इवीएम से परची क्यों निकलती है. अगर यह संयोग है तो अन्य दलों के चुनाव चिह्न के साथ ऐसा क्यों नहीं होता है. श्री बसु ने कहा कि इस तरह की घटना से आम लोगों को इवीएम पर से भरोसा खत्म होता जा रहा है. इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि अगर इस तरह होता रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जायेगा.
श्री बसु ने कहा कि जल्द ही पश्चिम बंगाल में भी नगरपालिका व पंचायत चुनाव होने वाले हैं. आप इस चुनाव में हिस्सा ले या न ले, पर हमारी यह मांग है कि लोकतंत्र व चुनाव व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बनाये रखने के लिए सुरक्षित मतदान की व्यवस्था की जाये.
उन्होंने कहा कि यह तो साबित हो चुका है कि इवीएम शत प्रतिशत छेड़छाड़ प्रूफ नहीं है. श्री बसु ने कहा कि इसके बावजूद अगर चुनाव आयोग इवीएम से ही चुनाव करवाना चाहता है तो आयोग सभी इवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन लगाया जाये, ताकि सात सेकंड तक मतदाता यह देख सके कि उसने जिसे अपना वोट दिया है, वो वोट उसे ही मिला है या नहीं. श्री बसु ने आरोप लगाया कि इवीएम हैकिंग या रिप्रोग्रामिंग के इस खेल के पीछे काफी तेज दिमाग काम कर रहा है. जांच कर उन लोगों को सामने लाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement