Advertisement
ट्रक हड़ताल जारी, आंशिक प्रभाव
पोस्ता सहित स्थानीय ट्रक ऑपरेटर्स हड़ताल से अलग बीमा प्रीमियम वृद्धि के खिलाफ किया नैतिक समर्थन कोलकाता : मा के प्रीमियम में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की अखिल भारतीय ट्रक हड़ताल का बाजार पर आंशिक असर पड़ना शुरू हो गया है, हालांकि स्थानीय व पोस्ता के ट्रक ऑपरेटर्स […]
पोस्ता सहित स्थानीय ट्रक ऑपरेटर्स हड़ताल से अलग
बीमा प्रीमियम वृद्धि के खिलाफ किया नैतिक समर्थन
कोलकाता : मा के प्रीमियम में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की अखिल भारतीय ट्रक हड़ताल का बाजार पर आंशिक असर पड़ना शुरू हो गया है, हालांकि स्थानीय व पोस्ता के ट्रक ऑपरेटर्स के हड़ताल से अलग रहने के कारण कोलकाता में इसका आंशिक प्रभाव है.
उल्लेखनीय है कि बीमा प्रीमियम में वृद्धि के खिलाफ फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने एक अप्रैल से हड़ताल शुरू की है. पश्चिम बंगाल में लगभग तीन लाख 70 हजार ट्रक चलते हैं तथा पूरे देश में 95 लाख ट्रक चलते हैं.
परिवहन सचिव से दिया ज्ञापन
फेडरेशन अॉफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गिल ने कहा है कि देश के दूसरे राज्यों में हड़ताल का असर पड़ा है. पश्चिम बंगाल के जिलों में भी हड़ताल के कारण माल सप्लाई बाधित हुई है. मछली, फल व सब्जी की आवाजाही प्रभावित हुई है.
पोस्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि उनका संगठन व स्थानीय ट्रक ऑपरेटर्स इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं. वे लोग नैतिक रूप से बीमा शुल्क वृद्धि का विरोध करते हैं, लेकिन चूंकि पश्चिम बंगाल में पोइला बैशाख है तथा रामनवमी के अवसर पर व्यापारी अपने नये खाते की शुरुआत करते हैं, ऐसी स्थिति में यदि वे लोग हड़ताल पर जाते हैं, तो इससे भारी क्षति होगी. उन्होंने कहा कि फेडरेशन की ओर से उन लोगों से हड़ताल करने की बात कही गयी है, वे लोग नैतिक रूप से समर्थन करते हैं तथा यदि 14 अप्रैल के बाद आंदोलन की कोई रणनीति बनती है, तो वे लोग उसमें हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि पोस्ता बाजार से ट्रकों का यातायात स्वाभाविक है. इसके साथ ही अन्य राज्यों में माल लोड हुए हैं तथा गाड़ी रास्ते में हैं. वे भी आ रहे हैं. इस कारण हड़ताल का बहुत ज्यादा बाजार पर प्रभाव नहीं पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement