कोलकाता: पुलिस ने एक नाबालिग को शादी के बंधन में बंधने से रोक लिया. घटना प्रगति मैदान इलाके के धापा रोड स्थित बैछ तल्ला में गुरुवार रात की है. लालबाजार में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि चाइल्ड लाइन नामक एक स्वयंसेवी संस्था ने गुरुवार रात प्रगति मैदान इलाके के धापा रोड में 16 वर्ष की एक किशोरी का विवाह गैरकानूनी तरीके से शुक्रवार को किये जाने की जानकारी दी.
इसके बाद संस्था के लोगों को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. इस दौरान किशोरी के घर से पुलिस को शादी का एक कार्ड मिला, जिसमें दमदम स्थित एक युवक के साथ उसकी शादी शुक्रवार को होने की बात छपी थी. कार्ड में मिले सबूत के आधार पर पुलिस ने किशोरी के माता-पिता को चेतावनी देते हुए नाबालिग की शादी पर रोक लगा दी. पुलिस के मुताबिक, किशोरी के पिता फेरी का काम करते हैं.
किशोरी उत्तर कोलकाता के जनकल्याण स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्र है. विवाह के बाद उसकी पढ़ाई के साथ उसका बचपन भी तबाह हो जाता, लेकिन चाइल्ड लाइन की तत्परता से विवाह समय रहते रोक दिया गया. ज्ञात हो कि प्रगति मैदान इलाके में इसके पहले भी पुलिस ने किशोरी का विवाह कराने के आरोप में उसके माता-पिता व युवक को गिरफ्तार किया था