27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने बनायी रणनीति, भाजपा के खिलाफ करेगी ऑलआउट आंदोलन

कोलकाता : सारधा, नारद व रोजवैली कांड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस पहले ही केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर चुकी है. अब केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को बंगाल में कमजोर करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बृहत्तर आंदोलन करने का फैसला किया है. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई कोर कमेटी […]

कोलकाता : सारधा, नारद व रोजवैली कांड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस पहले ही केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर चुकी है. अब केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को बंगाल में कमजोर करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बृहत्तर आंदोलन करने का फैसला किया है. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के खिलाफ ‘ऑलआउट आंदाेलन’ पर उतरने का निर्णय लिया गया है. राज्य में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अब लिफलेट का सहारा लेगी. राज्य की जनता के बीच लिफलेट वितरित किया जायेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्वेद राय को यह दायित्व सौंपा गया है.

जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ राज्य में सांप्रदायिक मतभेद फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रचार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी विधायकों व सांसदों को भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार कर प्रचार करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान पार्टी नेता निर्वेद राय को निर्देश दिया है कि केंद्र सरकार ने अब तक जितने भी जनविरोधी नीतियां लागू की हैं, उसे लेकर एक लिफलेट तैयार करें और इस लिफलेट को राज्य की जनता के बीच वितरित किया जायेगा.

इदरीश अली को सीएम ने दी चेतावनी : कोर कमेटी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के कई नेताओं को चेतावनी भी दी. शनिवार को बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सांसद इदरीश अली को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी के साथ भी अपना फोटो न खिचवायें. क्योंकि वह अगर कहीं फंसते हैं, तो उनको पार्टी बचायेगी, जिसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, वह नहीं बचायेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सांसद इदरीश अली ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो खिंचवाया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के साथ भी मुलाकात होने का मतलब यह नहीं कि उससे हाथ मिला लें.
पंचायत चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने का निर्देश : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव के पहले पार्टी की सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पार्टी का कोई भी सदस्य पंचायत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता है. उन्होंने पार्टी नेताओं को अभी से ही प्रचार शुरू करने का निर्देश दिया है और पंचायत की विभिन्न योजनाओं का काम जल्द से जल्द खत्म करने का आदेश दिया है.
अभिषेक बनर्जी को हावड़ा व हुगली जिले का दायित्व : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सांसद भतीजे पर विश्वसनीयता और भी बढ़ायी है. हावड़ा व हुगली के प्रभारी का दायित्व भी अब अभिषेक बनर्जी को सौंपा है. गौरतलब है कि जून में तृणमूल कांग्रेस के छात्र-युवा सम्मेलन का आयोजन होगा, जहां स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी.
नदिया के जिला अध्यक्ष बने उज्ज्वल विश्वास : नदिया जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौरी शंकर दत्त बीमार हैं, इसलिए उनकी जगह पर उज्ज्वल विश्वास को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही उनकी सहायता के लिए नंद साहा, कल्लोल खान व अजय दे को सहयोगी नियुक्त किया गया. इसके अलावा, गौरबंग विश्वविद्यालय में कई दिनों से हो रही हिंसक घटनाओं के मद्देनजर वहां के अध्यक्ष प्रसेनजीत साहा को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर अमलान भादुड़ी को विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बनाया गया है.
कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मदन
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मदन मित्रा लगभग चार वर्ष के बाद पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में मदन मित्रा भी उपस्थित हुए. इस बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक के दौरान चिटफंड कंपनी मामले में फंसे मदन मित्रा व सांसद सुदीप बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. कानून ने उनके साथ सही नहीं किया. उन्होंने मदन मित्रा को पार्टी के लिए लगन से काम करते रहने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि पार्टी उनके साथ है. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मदन मित्रा ने कहा कि पार्टी की ओर से बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था, इसलिए वह यहां पहुंचे थे. उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बैठक के बाद इस संबंध में पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्या मदन मित्रा पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, जो इस बैठक में नहीं आ सकते. वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं, इसलिए वह बैठक में पहुंचे थे.
केंद्र सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग
केंद्र सरकार ने जमा राशि पर ब्याज दर में कटौती करने का फैसला किया है. इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. शनिवार को कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस तुगलकी फरमान को तृणमूल कांग्रेस नहीं मानेगी. वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर ब्याज दर में कटौती के साथ-साथ किसान विकास पत्र (केवीपी) व इंदिरा विकास पत्र (आइवीपी) की जमा राशि पर मिलनेवाला ब्याज दर कम कर दिया गया है. यह एक जनविरोधी फैसला है, इससे लोगों को काफी नुकसान होगा. उन्होंने केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस फैसले काे वापस नहीं लेती है तो तृणमूल कांग्रेस द्वारा वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ओर केंद्र सरकार चिटफंड कंपनियों के खिलाफ हो-हल्ला मचा रही है और देश की जनता जब अपने रुपयों को केंद्र सरकार के यहां जमा कर रही है तो उनको ब्याज कम दिया जा रहा है, यह कैसी नीति है. केंद्र सरकार को अपना रवैया बदलना होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और इसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें