कोलकाता. महानगर समेत राज्य भर में प्लास्टिक से बने नकली अंडे को लेकर हड़कंप मची हुई है. व्यापारी से लेकर खरीदार तक सकते में हैं. ऐसे में निगम की ओर से शनिवार को महानगर के न्यू मार्केट इलाके में अभियान चलाया गया. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतीन घोष के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. […]
कोलकाता. महानगर समेत राज्य भर में प्लास्टिक से बने नकली अंडे को लेकर हड़कंप मची हुई है. व्यापारी से लेकर खरीदार तक सकते में हैं. ऐसे में निगम की ओर से शनिवार को महानगर के न्यू मार्केट इलाके में अभियान चलाया गया. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतीन घोष के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इस दौरार निगम स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे.
न्यू मार्केट के होलसेर्लस खुदरा विक्रेताओं की दुकान में निगम के अधिकारियों ने रेड किया. बता दें कि प्लास्टिक से बने अंडे के खोल को गरम करने पर वह प्लस्टिक की तरह सिकुड़ रहा है. इसलिए श्री घोष ने अंडों को बल्ब की गरम प्रकाश के सामने रख कर जांच की. श्री घोष ने कहा कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की असंगति पाये जाने पर जानकारी पुलिस को दी जायेगी.
उन्होंने अंडा व्यवसायियों को सलाह दी कि वह अंडा खरीदते समय चलान या बिल जरूर लें, ताकि प्लास्टिक के अंडे पकड़े जाने पर आरोपी और निर्माणकर्ता तक पहुंचने में सुविधा हो. उन्होंने बताया कि निगम के ओर से प्रतिदिन विभिन्न बाजारों में इस तरह के अभियान चलाये जायेंगे. इसके अलावा उन्होंने महानगरवासियों को सलाह देते हुए कहा कि अंडा खरीदने से पहले जांच कर लें. प्लास्टिक के अंडे को हिलाने पर अंदर से आवाज आती है.
उधर, हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के कई बाजारों में अभियान चलाया गया. एमएमआइसी (स्वास्थ्य) भास्कर भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक टीम उत्तर हावड़ा के हारूगंज बाजार व मध्य हावड़ा के कालीबाबू बाजार व कदमतल्ला बाजार पहुंची व अंडों की जांच की साथ ही अंडा बेच रहे विक्रेताओं को प्लास्टिक अंडे नहीं बेचने की हिदायत दी. एमएमआइसी ने बताया कि सभी बडे बाजारों में निगम की टीम पहुंची थी लेकिन कही से भी प्लास्टिक का अंडा नहीं मिला है. यह अभियान जारी रहेगा.