इससे पहले राज्य के चार जिले ओडीएफ की सूची में शामिल हो चुके हैं, इनमें नदिया, उत्तर 24 परगना, हुगली व पूर्व मेदिनीपुर शामिल हैं. बंगाल का नदिया जिला देश का पहला जिला था, जिसे ओडीएफ के रूप में घोषणा की गयी थी.
बताया गया है कि दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक 6.50 लाख शौचालय बनवाये गये हैं. बताया जाता है कि वर्ष 2017-18 के वित्त वर्ष में बंगाल के और पांच जिले ओडीएफ की सूची में शामिल हो जायेंगे, इनमें हावड़ा, मालदा, दिनाजपुर, वीरभूम व मुर्शिदाबाद शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य का पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग विभिन्न जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिल कर इस योजना को क्रियान्वित कर रहा है.