हालांकि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रामा केयर यूनिट बन कर तैयार है, लेकिन आधारभूत ढांचों के अभाव व सरकार की उदासीनता के कारण इसे पूर्ण रूप से चालू नहीं किया जा सका है. जबकि इसे 2011 में चालू किया जाना था. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसकेएम (पीजी) में भी प्रस्तावित ट्रामा केयर यूनिट अब तक बन कर तैयार नहीं हुई है. यह प्रोजेक्ट भी काफी लंबे समय से चल रहा है.
Advertisement
महानगर में कुत्तों के लिए बनेगी ट्रामा केयर यूनिट
कोलकाता. किसी सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति के लिए पहला घंटा गोल्डेन आवर (जरूरी समय) माना जाता है. सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति को यदि दुर्घटना के बाद एक घंटे के भीतर किसी ट्रामा केयर यूनिट तक पहुंचा दिया जाये तो उसे बचाया जा सकता है, लेकिन राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में ट्रामा […]
कोलकाता. किसी सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति के लिए पहला घंटा गोल्डेन आवर (जरूरी समय) माना जाता है. सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति को यदि दुर्घटना के बाद एक घंटे के भीतर किसी ट्रामा केयर यूनिट तक पहुंचा दिया जाये तो उसे बचाया जा सकता है, लेकिन राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में ट्रामा केयर यूनिट की व्यवस्था नहीं है.
इस बीच कोलकाता नगर निगम अब शहर में कुत्तों के लिए ट्रामा केयर यूनिट चालू करने जा रहा है. इंटाली डॉग पौंड में इस यूनिट को चालू किये जाने की योजना है. यहां कुत्तों के लिए ऑपरेशन थिएटर भी चालू किया जायेगा. इंटाली डॉग पौंड का नवीनीकरण किया गया. 18 मार्च को यहां परिसेवा शुरू की गयी. इसके पहले एक स्वयंसेवी संस्था डॉग पौंड की देखभाल करती थी. अब इसका जिम्मा केएमसी ने ले लिया है. यहां ट्रामा केयर यूनिट चालू करने के लिए निगम जमीन मुहैया करायी है और इस प्रोजेक्ट के लिए स्टेट वेटेनरी डिपार्टमेंट राशि मुहैया करायेगा. विभाग के फंड से एक ऑपरेशन थिएटर भी चालू किया जायेगा. यह जानकारी मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतीन घोष ने दी. उन्होंने कहा कि बेहला में भी पशुओं के लिए एक मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement