कोलकाता. यूजीसी के नये निर्देश के अनुसार अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को यह सूचना जारी की गयी है कि सभी छात्रों के मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट में उनके आधार कार्ड का नंबर जोड़े जाने की व्यवस्था करे. इस सूचना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इस व्यवस्था की तैयारी में जुट गया है. अभी स्नातक व स्नातकोत्तर […]
कोलकाता. यूजीसी के नये निर्देश के अनुसार अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को यह सूचना जारी की गयी है कि सभी छात्रों के मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट में उनके आधार कार्ड का नंबर जोड़े जाने की व्यवस्था करे. इस सूचना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इस व्यवस्था की तैयारी में जुट गया है. अभी स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर परीक्षा होने के बाद इस प्रणाली पर काम शुरू हो जायेगा.
इस मामले में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अाशुतोष घोष ने कहा कि यूजीसी की ओर से उन्हें पत्र भेजा गया है. वे सिंडिकेट के सदस्यों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला करेंगे. इसके बाद छात्रों को सूचित किया जायेगा. इस विषय में जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुरंजन दास ने कहा कि सभी छात्रों के आधार कार्ड की जरूरत है. यूजीसी के निर्देश का अनुसरण करने के लिए सभी विश्वविद्यालय तैयार हैं.
सारी व्यवस्था ठीक करने में समय लगेगा. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि सरकार से सलाह करने के बाद वे इसकी रणनीति तय करेंगे.
नामांकन प्रक्रिया पूरा करने से पहले यह देखना होगा कि सभी छात्रों के पास आधार कार्ड है कि नहीं. कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कहना है कि वे यूजीसी को एक पत्र लिख कर इस पर दुबारा विचार करने के लिए अपील करेंगे. हमारे सभी छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं हैं. ऐसे में क्या बिना कार्ड के उनके मार्क्सशीट व संर्टिफिकेट वैध नहीं माने जायेंगे. हालांकि इसके लिए अब नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन इसमें कार्ड मिलने में समय लगेगा. कुछ शिक्षाविदों का कहना है कि मिड डे मील लेने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों व किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है. लाखों छात्रों के आधार कार्ड का मामला सलटाने में समय लग सकता है. विश्वविद्यालयों ने इसके लिए कुछ आैर समय मांगा है.