22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद कांड: विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा सीएम व दागी दें इस्तीफा

कोलकाता: नारद मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार का प्रदेश भाजपा ने स्वागत किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शर्मसार होने के बजाय दोषियों को बचाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार को शर्म नहीं आती है. मुख्यमंत्री खुद को सत्य की […]

कोलकाता: नारद मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार का प्रदेश भाजपा ने स्वागत किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शर्मसार होने के बजाय दोषियों को बचाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार को शर्म नहीं आती है. मुख्यमंत्री खुद को सत्य की मूर्ति बताती हैं. ममता बनर्जी ने घूस कांड में बंगारू लक्ष्मण के दोषी पाये जाने पर एनडीए सरकार से इस्तीफा दिया था, लेकिन आज उन्हीं के मंत्रिमंडल के कई मंत्री व सदस्य नारद स्टिंग में पैसे लेते देखे जाते हैं और वह चुप हैं.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री घोष ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि यदि उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो वह अपने दोषी मंत्रियों का इस्तीफा लें और खुद भी मुख्यमंत्री पद त्याग दें. श्री घोष ने कहा कि पहले हाइकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार हार और कोर्ट की फटकार राज्य की राजनीति को काफी लंबे समय तक प्रभावित करेगी. यह राज्य सरकार की नैतिक हार है. राज्य में तृणमूल सरकार ने अपना जनाधार खो दिया है. श्री घोष ने कहा कि हम जानते थे कि सुप्रीम कोर्ट में तृणमूल सरकार हारेगी और हकीकत सामने आ जायेगी. कोर्ट के आदेश के समर्थन में और सरकार के दागी मंत्रियों व नेताओं के खिलाफ भाजपा बुधवार को महाजुलूस निकाल कर अपना विरोध जतायेगी. हम इस दौरान राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर तृणमूल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
कोलकाता. नारद कांड पर दिये गये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जहां राज्य में सियासी पारा बेहद ऊपर चढ़ गया है, वहीं दूसरी आेर स्वयं मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस फैसले का स्वागत किया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायलय का यह फैसला सकारात्मक व रचनात्मक है. मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मैथ्यू सैमुवल का नाम लिये बगैर कहा कि जिन लोगों ने इस कांड को अंजाम दिया है, उनकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद हम लोगों को एक महीने बाद अपील करने का मौका भी मिला है.
नारद मामले में सीएम से भी हो पूछताछ : सूर्यकांत
कोलकाता. नारद मामले की जांच सीबीआइ से कराये जाने के कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले को सुुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है. इसका स्वागत करते हुए माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने मांग की है कि नारद मामले की जांच के तहत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी पूछताछ हो. राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों पर कथित तौर पर घूस लेने का आरोप है. सुश्री बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को भी जांच के दायरे में लाने की मांग माकपा के आला नेता ने की है. सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस को लज्जित होना चाहिए. मुख्यमंत्री दागी मंत्रियों को उनके पद से हटा देना चाहिए. मुख्यमंत्री को आमलोगों और हाइकोर्ट से माफी मांगनी चाहिए. केंद्र सरकार को भी लज्जित होना चाहिए, क्योंकि नारद मामले को लेकर लोकसभा की आचार (एथिक्स) कमेटी ने 10 महीनों में एक बार भी विचार-विमर्श की कोशिश नहीं की. माकपा नेता आरोप लगाया है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक मैच फिक्सिंग है. नारद कांड की सही जांच हो, इसकी मांग पर वामपंथियों का आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें