27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्लीट केयर सर्विस कैंप लगायेगी शेवरले इंडिया

कोलकाता : सर्वश्रेष्ठ कस्टमर अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए शेवरले इंडिया भारत में अपने द्वि-वार्षिक कंप्लीट केयर सर्विस कैंप का पहला एडिशन आयोजित करने जा रही है. यह सर्विस कैंप 19 से 22 मार्च के बीच कोलकाता समेत मुंबई, दिल्ली, चेन्नई आदि शहरों में शेवरले की 187 वर्कशॉप में आयोजित […]

कोलकाता : सर्वश्रेष्ठ कस्टमर अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए शेवरले इंडिया भारत में अपने द्वि-वार्षिक कंप्लीट केयर सर्विस कैंप का पहला एडिशन आयोजित करने जा रही है. यह सर्विस कैंप 19 से 22 मार्च के बीच कोलकाता समेत मुंबई, दिल्ली, चेन्नई आदि शहरों में शेवरले की 187 वर्कशॉप में आयोजित की जायेगी.

इस अभियान के तहत शेवरले डीलर्स ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक आॅफर एवं फायदे तय किये हैं, जिनमें मुफ्त कार हेल्थ चेक-अप, टाॅप वाॅश एवं लेबर चार्जेस में 20 प्रतिशत तक की छूट शमिल है. ग्राहकों को सर्विस के साथ शेवरले के पार्टस एवं एसेसरीज़ पर आकर्षक छूट प्रदान की जायेगी. इस संबंध में शेवरले इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (आफ्टरसेल्स एवं कस्टमर अनुभव) मार्कस स्टर्नबर्ग ने कहा कि शेवरले का एक प्रमुख सिद्धांत है कि हम अपने हर काम के केंद्र में ग्राहकों को रखते हैं और कंप्लीट केयर सर्विस कैंप इस लक्ष्य की दिशा में एक व्यापक कदम है.

इस अभियान के द्वारा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ग्राहक और उनके परिवारों को सुरक्षित तथा सुगम मोटरिंग का अनुभव मिलता रहे. इस कैंप का लक्ष्य शेवरले ग्राहकों को यह सुनिश्चित करने में मदद करना है कि उनके वाहनों का रखरखाव अच्छा रहे एवं वो ड्राइव करने में बहुत सुगम रहें. कंपनी अपने बहुमूल्य ग्राहकों के साथ जुड़ी रहेगी और हर कदम पर उन्हें सेवा का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित रहेगी. चुनिंदा डीलरशि पर विभिन्न आॅफरों के साथ विशेष आकर्षण तथा आकर्षक लकी ड्रॉ की व्यवस्था भी की गयी है, जिसमें यहां आने वाले सभी वाहनों को शेवरले बीट और अन्य आकर्शक उपहार जीतने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें