अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के नाम पर बांग्लादेश के जेहादी नीति को यहां लागू किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी विभाजन की राजनीति कर रही है, इसलिए भाजपा यहां अपना आंदोलन और तेज करना चाहती है. प्रदेश भाजपा की सांगठनिक शक्ति को और विकसित करने के लिए ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां आ रहे हैं.
श्री बसु ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगभग एक सप्ताह तक महानगर में रहेंगे और इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के राज्यस्तरीय नेताओं के साथ-साथ जिला व ब्लाॅक स्तर के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. बंगाल में किस तरह से कलंकित सरकार को हटा कर राष्ट्रवादी सरकार का गठन किया जायेगा, इसकी रूपरेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल के बाद श्री शाह महानगर आयेंगे.
अपने इस दौरे में वह उत्तर व दक्षिण बंगाल में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पंचायत चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल तीन प्रदेश हैं. इसमें से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा है. यहां पर भाजपा की सरकार है. इसके बाद दूसरा है महाराष्ट्र, वहां भी भाजपा ही सत्ता में है. तीसरा पश्चिम बंगाल है, इसलिए भाजपा अब पंचायत चुनाव से ही यहां लोकसभा चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करना चाहती है.