28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्ति ने खुद को लगायी आग

संपत्ति विवाद में गुस्से में आकर यह कदम उठाने का पुलिस का अंदेशा पेशे से शेयर ब्रोकर के धंधे से जुड़ा था व्यक्ति, ब्रेबर्न रोड में था ऑफिस कोलकाता. भवानीपुर इलाके के यदुबाबू बाजार के पास एटीएम रोड में स्थित चार मंजिली इमारत के ऊपरी तल्ले के फ्लैट में रहनेवाले एक व्यक्ति ने खुद के […]

संपत्ति विवाद में गुस्से में आकर यह कदम उठाने का पुलिस का अंदेशा
पेशे से शेयर ब्रोकर के धंधे से जुड़ा था व्यक्ति, ब्रेबर्न रोड में था ऑफिस
कोलकाता. भवानीपुर इलाके के यदुबाबू बाजार के पास एटीएम रोड में स्थित चार मंजिली इमारत के ऊपरी तल्ले के फ्लैट में रहनेवाले एक व्यक्ति ने खुद के शरीर में आग लगाकर जान दे दी.
मृतक का नाम मदन प्रसाद गुप्ता (38) है. पेशे से वह शेयर ब्रोकर था और ब्रेबर्न रोड इलाके में स्थित दफ्तर में धंधा करता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2.30 बजे के करीब इमारत के ऊपरी तल्ले में स्थित एक फ्लैट से धुआं निकलते देख लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस को इसकी खबर दी. खबर पाकर दमकल के चार इंजनों के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. शुरुआत में फ्लैट में आग लगने का अनुमान लगाया गया, लेकिन अंदर से बंद कमरे को तोड़कर दमकलकर्मी फ्लैट में घुसे तो मदन को जली हुआ स्थिति में देखा. तुरंत उसे वहां से एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खबर पाकर भवानीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मदन विवाहित नहीं था, इसी कारण इस फ्लैट में अकेला ही रहता था. उसके पिता व परिवार के अन्य सदस्य बांसद्रोनी इलाके में रहते थे. यदु बाबू बाजार में उसके पिता रामगिरि गुप्ता की एक दुकान है. इसी दुकान में हिस्से को लेकर मदन का अपने पिता से विवाद चल रहा था. उसके पिता ने संपत्ति का बंटवारा करने से मना कर दिया था. इसके कारण ही गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया होगा. फिलहाल पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें