21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून भंग आंदोलन पर बैन

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में अब कानून भंग आंदोलन नहीं किया जा सकेगा. मेट्रो चैनल में कोई भी राजनीतिक पार्टी सभा भी नहीं कर पायेगी. कोलकाता पुलिस की ओर से शनिवार को सर्वदलीय बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया है. कुछ महीने पहले ऐसे ही कानून भंग आंदोलन में शामिल होने आये […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में अब कानून भंग आंदोलन नहीं किया जा सकेगा. मेट्रो चैनल में कोई भी राजनीतिक पार्टी सभा भी नहीं कर पायेगी. कोलकाता पुलिस की ओर से शनिवार को सर्वदलीय बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया है.

कुछ महीने पहले ऐसे ही कानून भंग आंदोलन में शामिल होने आये छात्र नेता सुदीप्त गुप्त की मौत हो गयी थी, जिससे राजनीतिक उफान मच गया था. लिहाजा अब कानून भंग आंदोलन पर ही कोलकाता पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने सर्वदलीय बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है. न केवल कानून भंग आंदोलन, बल्कि मेट्रो चैनल में किसी प्रकार की सभा भी राजनीतिक दल नहीं कर सकेंगे.

राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया

इस निर्देश पर राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है. कांग्रेस, माकपा, भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने विरोध जताया है. हालांकि पुलिस आयुक्त ने कहा है कि पर्याप्त आधारभूत ढांचा न होने के कारण ही यह फैसला लिया गया है. कोलकाता पुलिस मुख्यालय, लालबाजार में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में 11 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया.

माकपा नेता रबीन देव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने विरोध जताया. इस निर्देश को अमली जामा पहनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. आयुक्त का कहना है कि यह प्रतिबंध फिलहाल लागू रहेगा. माकपा ने कहा कि 31 मई को उसकी पूर्व घोषित कानून भंग आंदोलन होगा. इसके अगले दिन ही भाजपा का कानून भंग आंदोलन है.

भाजपा ने भी कहा है कि उसका आंदोलन होगा. राहुल सिन्हा ने कहा कि वह आलाकमान से बात करेंगे. प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि देश के सभी शहरों में कानून भंग का आंदोलन होता है. ऐसे में कोलकाता को कैसे अलग किया जा सकता है. आशा है कि पुलिस आयुक्त इस निर्देश को वापस लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें