Advertisement
होली की भीड़ से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेन
आसनसोल : होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए सियालदह-पटना (संख्या-02359/02360), सांतरागाछी -दरभंगा (संख्या -00894/00893), मुजफ्फरपुर- हावड़ा (संख्या- 05228/05227), रांची-जयनगर (संख्या- 08611/08612), भुवनेश्वर-पटना (संख्या- 08449/08450) तथा विलासपुर -गया (संख्या – 08295/08296) के बीच कुछ और होली स्पेशन ट्रेनें चलेंगी. सियालदह-पटना होली स्पेशल (02359/02360) सियालदह से 11 मार्च को खुलेगी और पटना-सियालदह […]
आसनसोल : होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए सियालदह-पटना (संख्या-02359/02360), सांतरागाछी -दरभंगा (संख्या -00894/00893), मुजफ्फरपुर- हावड़ा (संख्या- 05228/05227), रांची-जयनगर (संख्या- 08611/08612), भुवनेश्वर-पटना (संख्या- 08449/08450) तथा विलासपुर -गया (संख्या – 08295/08296) के बीच कुछ और होली स्पेशन ट्रेनें चलेंगी. सियालदह-पटना होली स्पेशल (02359/02360) सियालदह से 11 मार्च को खुलेगी और पटना-सियालदह होली स्पेशल पटना से 12 मार्च को खुलेगी. सांतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल (00894/00893) सांतरागाछी से 11 मार्च को खुलेगी और दरभंगा-सांतरागाछी होली स्पेशल दरभंगा से 12 मार्च को खुलेगी.
मुजफ्फरपुर-हावड़ा होली स्पेशल (05228/05227) मुजफ्फरपुर से 18 मार्च एवं 25 मार्च को खुलेगी और हावड़ा- मुजफ्फरपुर होली स्पेशल हावड़ा से 19 मार्च एवं 26 मार्च को खुलेगी.
रांची-जयनगर होली स्पेशल (08611/08612) रांची से 10 मार्च को खुलेगी और जयनगर-रांची होली स्पेशल जयनगर से 11 मार्च को खुलेगी. भुवनेश्वर-पटना होली स्पेशल (08449/08450) भुवनेश्वर से 10 मार्च एवं 17 मार्च को खुलेगी और पटना- भुवनेश्वर होली स्पेशल पटना से 11 मार्च एवं 18 मार्च को खुलेगी. विलासपुर-गया होली स्पेशल (08295/08296) विलासपुर से 11 मार्च को खुलेगी और गया-विलासपुर होली स्पेशल गया से 14 मार्च को खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement