Advertisement
अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले पर जतायी चिंता, ममता ने सुषमा स्वराज को लिखा पत्र
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से आग्रह किया है कि अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले की हालिया घटनाओं को उच्च स्तर पर उठाया जाये ताकि सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. सोमवार को ट्वीट पर जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि आज मैंने विदेश मंत्री […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से आग्रह किया है कि अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले की हालिया घटनाओं को उच्च स्तर पर उठाया जाये ताकि सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. सोमवार को ट्वीट पर जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि आज मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अमेरिका में हाल के हमलाें और युवा भारतीयों की मौत के बारे में एक पत्र लिखा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में यह गहरी चिंता का विषय है और मेरी उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि हाल के हमलों ने अमेरिका में रह रहे बड़ी संख्या में भारतीय परिवार के सदस्यों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.
उन्होंने कहा कि चूंकि अमेरिका में पढ़ने, काम करने और रहनेवाले भारतीयों की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए इस तरह की घटनाओं से भारत में उनके परिजन के बीच भय की स्थिति बन जाती है.
उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि कृपया मामले को उच्च स्तर पर उठायें ताकि इस तरह का भय पैदा नहीं हो और अमेरिका में रहनेवाले भारतीय अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.
गौरतलब है कि 22 फरवरी को 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की अमेरिका के कंसास में एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके दोस्त आलोक मदसानी को घायल कर दिया था. हमला करनेवाले ने दोनों को देश छोड़ कर चले जाने की बात कहते हुए गोली मारी थी. वहीं दक्षिणी कैरोलिना के लैंकेस्टर काउंटी में 43 वर्षीय दुकानदार हार्निष पटेल पिछले गुरुवार को अपने घर के बाहर मृत पाये गये थे.
हालांकि अमेरिकी पुलिस का दावा है कि उनका भारतीय होना उनकी हत्या की वजह नहीं लगती. वहीं शनिवार को केंट में दीप राय नामक एक भारतीय को गोली मार कर घायल कर दिया गया. अमेरिका में दस दिनों में भारतीयों पर हमले की यह तीसरी घटना थी.
लोकसभा के पूर्व स्पीकर के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा के पूर्व स्पीकर रवि राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 90 वर्षीय रवि राय का सोमवार को आेड़िशा के कटक में निधन हो गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि लोकसभा के पूर्व स्पीकर रवि राय के निधन पर दुखी हूं. भारत ने एक महान सांसद को खो दिया है. उनके परिवार व दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना.
पूर्व सांसद के निधन पर शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व सांसद जोआकिम बाक्ला की मौत पर दुख व्यक्ति किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट के द्वारा पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अलीपुद्वार से चार बार सांसद रहे जोआकिम बाक्ला की मौत से दुखी हूं. वह हमारी पार्टी के एक सदस्य थे. उनके परिवार व दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना. गौरतलब है कि 62 वर्षीय जोआकिम बाक्ला ने आरएसपी सांसद के रूप में चार बार अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement