मालदा. उधारी के पैसे नहीं मिलने पर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को जिंदा जला कर जान से मारने की कोशिश की. घायल पलाश राय (28) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति आशंकाजनक बनी हुई है. पूरे मामले को लेकर घायल के पिता बतासु राय ने पड़ोसी युवक श्यामल राय के खिलाफ हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही आरोपी श्यामल राय फरार है.
यह घटना रविवार की रात हबीबपुर थाना के काशीपुर गांव में घटी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पलाश राय अपने घर से शोच के लिए जब बाहर निकला, तभी पहले से ही घात लगाये श्यामल राय ने उसको दबोच लिया. उसके ऊपर किरासन तेल डालकर माचिस से आग लगा दी.
अग्निदग्ध होते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चीख सुनकर परिवार के लोग घर से बाहर निकले और आग की लपटों में घिरे पलाश राय को बचाने की कोशिश में जुट गये. किसी तरह से आग बुझाकर रात को ही पलाश राय को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत में पीड़ित के पिता बतासु राय ने बताया है कि उनके बेटे ने काफी पहले अपने दोस्त श्यामल राय से पैसे उधर लिये थे. उसके बाद से वह पैसे नहीं दे रहा था. दोनों के बीच कई बार इस बात को लेकर कहासुनी भी हुई. पैसे नहीं देने की वजह से वह गुस्सा होकर जिंदा जला डालने की कोशिश करेगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. हबीबपुर थाना पुलिस ने बताया है कि आग से जलाकर मारने की कोशिश के आरोप में एक युवक श्यामल राय के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. घटना के बाद से ही वह इलाके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है.