टीएमसीपी समर्थकों का दावा है कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया काफी लंबे समय से नहीं हुई थी और वर्तमान राज्य सरकार ने यह कर दिखाया. टीएमसीपी द्वारा आयोजित रैली में समर्थकों ने पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विरोधी पार्टियों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की है. विरोधी पार्टियों ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद के मुख्यालय के साथ-साथ जिलों में स्थित सभी कार्यालयों के सामने विरोध किया है. यहां तक कि राज्य सचिवालय नवान्न भवन के सामने भी नियुक्ति प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है.
वहीं, इस संबंध में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद का कहना है कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है, लेकिन विरोधी पार्टियों का प्रदर्शन कम नहीं हो रहा है. इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन टीएमसीपी ने रैली निकाल कर राजनीतिक जंग को और तीव्र कर दिया है. अब सत्तारूढ़ पार्टी भी विरोधी पार्टियों को प्रदर्शन व रैलियों के माध्यम से ही जवाब देने के लिए रास्ते पर उतर गयी है.