यही वजह है कि प्रचार के जरिये सांप्रदायिकतावाद फैलाने की कोशिश भी हो रही है. वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्र समर्थक शक्तियों द्वारा उपरोक्त कोशिशों का विरोध जारी है. सांप्रदायिक शक्तियों के सबसे बड़े बाधक वामपंथी हैं.
यही वजह है कि वामपंथी आंदोलनों को प्रभावित करने की कोशिशें भी हो रही हैं. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए श्री येचुरी ने कहा है कि सत्ता में आने के पहले कई वादे किये गये थे, जो आज तक पूरे नहीं हुए. नोटबंदी का कदम पूरी तरह विफल रहा है. विदेशों से कितना काला धन देश में वापस लाया गया, इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने अभी तक नहीं दी है. इधर समय के साथ आम लोग, किसानों और श्रमिक वर्ग की स्थिति दयनीय होती जा रही है. तृणमूल कांग्रेस की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया है कि बंगाल में लोकतंत्र पर हमले जारी हैं. विपक्षी दलों को दबाने प्रयास किया जा रहा है. राज्य के उद्योग-धंधे और कृषि क्षेत्र की स्थिति बिगड़ती जा रही है. माकपा नेता ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंंथी आंदोलनों में तमाम लोगों के शामिल होने का आह्वान भी किया है.