आरएसएस-भाजपा के बीच हुई बैठक में जूही चौधरी का मुद्दा सामने आया और इसके बाद ही प्रदेश भाजपा ने जूही चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, जूही चौधरी को महिला मोरचा के पद से हटाया जा सकता है.
इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी संकेत दिया कि इस घटना से प्रदेश भाजपा को गहरा धक्का लगा है. साथ ही प्रदेश भाजपा ने सांसद रूपा गांगुली को भी सतर्क किया है, क्योंकि शिशु तस्करी मामले में जूही चौधरी का नाम सामने आने के बाद भी सांसद रूपा गांगुली ने जूही का समर्थन किया था.