इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की गयी. कुछ देर बंधक रखने के बाद दोनों मीडिया कर्मियों को पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस जब उन्हें थाने लायी, तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामैन नांटू दे सीने में दर्द का अनुभव किया. इसके बाद पुलिस नांटू को इलाज के लिए इटाहार ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी.
प्राथमिक चिकित्सा के बाद नांटू को छुट्टी दे दी गयी. हमले का शिकार हुए अन्य मीडिया कर्मी का नाम दिवाकर साहा है. उत्तर दिनाजपुर प्रेस क्लब के महासचिव अलिप मित्र ने इस घटना की तीखी निंदा की है.