19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली गुल: सुरंग में अटकीं कई ट्रेनें, रोलिंग कर लाया गया स्टेशन, 15 मिनट तक मेट्रो में अंधेरा

कोलकाता : गुरुवार सुबह कोलकाता मेट्रो के सभी स्टेशन में एकाएक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण मेट्रो रेल का परिचालन थम गया. दमदम से न्यू गरिया मेट्रो तक सभी स्टेशनों पर अंधकार छा गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. यह घटना सुबह 9:53 बजे की है. […]

कोलकाता : गुरुवार सुबह कोलकाता मेट्रो के सभी स्टेशन में एकाएक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण मेट्रो रेल का परिचालन थम गया. दमदम से न्यू गरिया मेट्रो तक सभी स्टेशनों पर अंधकार छा गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. यह घटना सुबह 9:53 बजे की है. इसके 15 मिनट बाद 10:08 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. तब जाकर मेट्रो यात्रियों और प्रबंधन ने राहत की सांस ली.
यह घटना ऑफिस टाइम में हुई. इस वक्त मेट्रो में सबसे अधिक भीड़ रहती है. अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां रुक गयीं. कुछ ट्रेनें तो सुरंग में फंस गयीं. मेट्रो स्टेशनों पर अंधेरा छा गया. ट्रेनों में अंधकार होते ही यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर खड़े यात्री बाहर की तरफ भागने लगे. यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी. सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों की सहायता उन्हें बाहर निकाला गया. सुरंग में खड़ी ट्रेनों को रोलिंग कर निटकतवर्ती स्टेशन लाकर यात्रियों को बाहर निकाला गया.
एसी रैक में सवार यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हुई, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. गेट भी नहीं खुल रहे थे. सुबह व्यस्त समय में बिजली गुल हो जाने की वजह से करीब 20 मिनट तक मेट्रो ट्रेन सेवा बाधित रही. विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गयी.
सीईएससी की बिजली इकाइयों के फेल हो जाने से यह घटना हुई. हालांकि 15 मिनट बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी. इस दौरान जो ट्रेनें सुरंग में रूक गयी थीं उन्हें रोलिंग कर स्टेशन तक लाया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
इंद्राणी बनर्जी, जनसंपर्क अधिकारी (कोलकाता मेट्रो)
बजबज यूनिट में गड़बड़ी से ठप रही बिजली आपूर्ति : सीईएससी
750 मेगावाट बिजली उत्पादन करनेवाली सीईएससी की बजबज यूनिट गुरुवार सुबह 9 : 53 बजे अचानक बैठ गयी. इस कारण कुछ समय के लिए बिजली उत्पादन ठप हो गया था. सीईएससी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बजबज पावर स्टेशन में उत्पादन ठप होने से महानगर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. करीब 15 मिनट पर बिजली सेवा ठप रही. 15 मिनट के बाद कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर बिजली आपूर्ति की गयी, जबकि 10.30 बजे तक सभी क्षेत्र में बिजली सेवा सामान्य हो गयी. सीईएससी के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सीईएससी क्षेत्र में बिजली सेवा सामान्य रखने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति कंपनी को दी. इसके साथ-साथ सीईएससी ने अन्य श्रोतों से और 600 मेगावाट बिजली प्रोक्योर कर बिजली सेवा सामान्य रखा. बताया गया है कि बजबज यूनिट के पावर स्टेशन में दूसरी यूनिट (250 मेगावाट) का मरम्मत कार्य अपराह्न 3 :45 बजे तक पूरा कर लिया गया, जबकि यूनिट वन शाम 4.15 व तीसरी यूनिट शाम पांच बजे तक ठीक कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें