मालदा. बांग्ला परीक्षा के बाद माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन भी मालदा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जमकर नकल हुई. नकल रोकने के लिए कई स्थानों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. जवाब में बाहरी लोगों ने भी पुलिस पर ईंट व पत्थरों की बरसात कर दी. सबसे बड़ी घटना मानिकचक थाना के कालिन्द्री हाइस्कूल में हुई है.
पुलिस व्यवस्था देख कर बिफरे नकल करानेवाले
पहले दिन भी इस स्कूल में नकल का बोलबाला था. बाहर से लोग आकर परीक्षार्थियों को नकल का परचा पकड़ा रहे थे. गुरुवार भी यही स्थिति देखी गयी. नकल पर नकेल लगाने के लिए यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जिला प्रशासन ने भी स्कूल प्रबंधन को सतर्क रहने के लिए कहा था. कड़ी व्यवस्था को देखकर नकल कराने आये लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. परीक्षा शुरू होने के एक घंटा बाद अभिभावक तथा अन्य लोग नकली की परची लेकर स्कूल के अंदर जाने लगे. पुलिस ने इनलोगों को रोकने की कोशिश की. जब नहीं माने, तो पुलिस ने लाठियां भांजीं. बदले में पुलिस पर भी पत्थर बरसाये गये.समाचार संकलन करने गये कई पत्रकारों को भी चोटें आयी हैं. स्थिति जब बिगड़ने लगी, तो भारी संख्या में पुलिस बल और रैफ का वहां उतारना पड़ा.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
एएसपी दीपक सरकार, बीडीओ उत्पल मुखर्जी, मानिकचक थाना के आइसी कुनाल दास भी मौके पर पहुंचे. एएसपी दीपक सरकार ने कहा है कि पांच लोगों को पकड़ा गया है. स्कूल में किसी को भी नकल करने नहीं दिया गया. इसी वजह से बाहरी लोगों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला किया.
नकल की घटना से इनकार
दूसरी तरफ, जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक) तापस सरकार ने नकल की घटना से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कहीं भी नकल की घटना नहीं घटी है. कालिन्द्री हाइस्कूल में थोड़ी गड़बड़ी हुई थी, जिस पर पुलिस ने काबू पा लिया है. पांच लोगों को पकड़ा भी गया है. इन स्कूलों में पर्याप्त संख्या में पुलिस की भी तैनाती नहीं की गयी थी. हेड मास्टर सहित स्कूल के तमाम कर्मचारी बाहरी लोगों को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहे थे. कुछ पुलिसकर्मियों को बाहरी लोगों को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ये लोग परची देनेवाले को एक छोर से खदेड़ते थे, तो दूसरी छोर से कुछ लोग भी अंदर आ जाते थे. परीक्षा चलने तक यही स्थिति बनी रही. शांतदिव्य हाइस्कूल में दो पुलिस अधिकारी और करीब एक दर्जन सिविक वोलेंटियर तैनात थे. उसके बाद भी नकल करानेवालों पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा थाऔर भी स्कूलों में कमोवेश यही स्थित बनी हुई थी. इस वजह से पुलिस को कई बार लाठियां भी चटकानी पड़ीं.
कहां-कहां मिलीं शिकायतें
इंगलिश बाजार थाना क्षेत्र में भी विभिन्न सकूल में जमकर नकल होने का आरोप लगा है. शांतदिव्य हाइस्कूल, भरतीटारी हाइस्कूल, रायग्राम हाइस्कूल सहित कई स्कूलों में नकल देखने को मिले.