कोलकाता़ : बागुईहाटी थाने की पुलिस ने महिला सहकर्मी को नशे की दवा खिला कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक आनंद व संबित चौधरी बताये गये है़ं यह घटना शुक्रवार रात बागुईहाटी थाना क्षेत्र के जर्दाबागान इलाके में घटी़ जानकारी के अनुसार अभिषेक बागुईहाटी के जर्दाबागान
इलाके में एक फ्लैट लेकर रहता है़ शुक्रवार रात संबित अपनी दो महिला सहकर्मियों के साथ उसके फ्लैट में पहुंचा़ चाराें ने फ्लैट में ही भोजन किया़ आरोप है कि आनंद व संबित ने उनके पानी में कोई नशीली दवा मिला दी थी और नशे की हालत में उनसे दुष्कर्म की कोशिश की गयी. शनिवार सुबह दोनों पीड़िताओं ने बागुहाटी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी़ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.