22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक नाकाबंदी के मुद्दे पर बरसे मुकुल, कहा संसद में उठायेंगे मुद्दा

कोलकाता/इंफाल. तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह संसद में मणिपुर में चल रही आर्थिक नाकाबंदी का मुद्दा उठायेगी, जबकि पार्टी इस नाकाबंदी को हटाने के लिए पहले ही निर्वाचन आयोग से कार्रवाई का अनुरोध कर चुकी है. तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय ने कहा कि हमलोग संसद में आर्थिक नाकाबंदी का मुद्दा उठायेंगे. […]

कोलकाता/इंफाल. तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह संसद में मणिपुर में चल रही आर्थिक नाकाबंदी का मुद्दा उठायेगी, जबकि पार्टी इस नाकाबंदी को हटाने के लिए पहले ही निर्वाचन आयोग से कार्रवाई का अनुरोध कर चुकी है.
तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय ने कहा कि हमलोग संसद में आर्थिक नाकाबंदी का मुद्दा उठायेंगे. हमलोग किसी भी तरह की नाकाबंदी या बंद के खिलाफ हैं. हाल में वह निर्वाचन आयोग से मिले थे और उन्हें बताया था कि राज्य में आचार संहिता लगने के कारण नाकाबंदी हटाने के लिए उन्हें (निर्वाचन आयोग को) कार्रवाई करने की आवश्यकता है. राज्य में चुनाव लड़ रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्री राय इस वक्त मणिुपर में हैं.
उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद तृणमूल निर्णायक भूमिका निभायेगी, क्योंकि कोई पार्टी अपने दम पर बहुमत पाने में सक्षम नहीं होगी. श्री राय ने कहा कि हमलोग आठ में से सात सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थिति में हैं. 2012 मणिपुर चुनावों में हमने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव पश्चात परिदृश्य में हमलोग निर्णायक कारक की भूमिका निभायेंगे, क्योंकि कोई भी पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में सक्षम नहीं होगी.

इस वक्त तृणमूल 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछली बार सात सीटों पर जीत दर्ज कर तृणमूल राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी रही थी. बहरहाल, बाद में सातों विधायक कांग्रेस या भाजपा में चले गये थे. मणिपुर में तृणमूल नेता सम्राट तपादार ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर नाकाबंदी के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि दोनों पार्टियां केवल मत हासिल करने के लिए आम लोगों की परेशानी का इस्तेमाल करने में रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें