21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने चलाया अवैध कब्जा हटाओ अभियान

कालियागंज. रेलवे ने शुक्रवार को अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाओ अभियान चलाया.दोपहर बाद पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार डिवीजन के रेल अधिकारियों के नेतृत्व में डालिमगांव स्टेशन इलाके में रेलवे की जमीन पर बने अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ कर हटा दिया गया.रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी का बारसोइ-राधिकापुर रेल परियोजना […]

कालियागंज. रेलवे ने शुक्रवार को अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाओ अभियान चलाया.दोपहर बाद पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार डिवीजन के रेल अधिकारियों के नेतृत्व में डालिमगांव स्टेशन इलाके में रेलवे की जमीन पर बने अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ कर हटा दिया गया.रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी का बारसोइ-राधिकापुर रेल परियोजना का निरीक्षण करने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के जीएम आ रहे हैं. उससे पहले ही अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश जारी हो गया था.

उसी क्रम में आज भारी संख्या में आरपीएफ जवानों की निगरानी में यह अभियान चलाया गया.सबसे पहले स्टेशन के निकट लगने वाले हाट से सभी दुकानों को तोड़कर हटाया गया.उसके अलाव एक दर्जन से अधिक घर को भी तोड़कर दिया गया.आरपीएफ जवानों की तैनाती इतनी भारी संख्या में की गयी थी कि कोइ इसका विरोध भी नहीं कर पाया.हांलाकि अवैध कब्जाकारी बगैर किसी नोटिस के ही कार्यवाइ करने का आरोप रेलवे पर लगा रहे हैं.


हांलाकि रेलवे का कहना है कि उनलोगों को पहले भी कइ बार नोटिस दी गयी थी,लेकिन किसी ने जमीन नहीं खाली की. बाध्य होकर रेलवे को बल प्रयोग करना पड़ा.रेलवे ने बताया है कि आने वाले दिनों में राधिकापुर के साथ ही कालियागंज इलाके में भी रेलवे अपनी जमीन खाली करायेगी. सभी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है और स्वयं जमीन खाली करने के लिए कहा गया है.इसबीच,रेलवे के इस अभियान से प्रभावित दुली महंत,देवाशीष चंद आदि का कहना है कि वहलोग काफी गरीब हैं. आखिर वह कहा जायेंगे.

रेलवे की जमीन पर ही सड़क पर बैठे रहेंगे.यहीं दुकान लगाकर वहलोग अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे. इनलोगों ने रेलवे से विकल्प व्यवस्था करने की भी मांग की.दूसरी ओर डिवीजनल सीनियर सेक्शन इंजीनियर राम बिनोद मंडल ने कहा है कि 23 तारीख को जीएम यहां के दौरे पर आ रहे हैं. उससे पहले ही अवैध कब्जे को खत्म कर दिया गया है. रेलवे यहां कइ परियोजनाओं पर काम कर रही है. इसके लिए जमीन की जरूरू पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें