इस अवसर पर बिरला इंडस्ट्रीयल ऐंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम के निदेशक एसकेइ इस्लाम, क्यूरेटर राजीव नाथ के अलावा नक्सलबाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस प्रसाद भी उपस्थित थे. इस दीर्घा के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए नॉर्थ बंगाल साइंस सेंटर के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रामस्वरूप ने बताया कि इस दीर्घा में प्रकाश, दर्पण एवं प्रतिबिंब की झलक मिलेगी.
यहां कई प्रकार के वैज्ञानिक चमत्कार से लोग रूबरू हो सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस साइंस सेंटर में पहले से ही साइंस पार्क, थ्रीडी थियेटर, लाइफ साइंस कॉर्नर, मोबाइल साइंस एक्जीबिशन, डिजिटल प्लानेटोरियम, तारामंडल शो आदि जैसे कई आकर्षण के केन्द्र पहले से ही मौजूद हैं. इस नये दीर्घा ने इस साइंस सेंटर की गरिमा और बढ़ा दी है. उन्होंने आगे कहा कि आज इस दीर्घा के उद्घाटन के पहले दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी उपस्थित हुए. उन्होंने इस दीर्घा का आनंद लिया.