मां को बचाने पहुंची छोटी बेटी को भी नहीं बख्शा. यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र स्थित तालगाछाड़ी की है. फिलहाल वृद्ध मां आरजान बीबी (75) अपनी बेटी और उसकी छोटी बच्ची के साथ रास्ते पर भटक रही है. तालगाछाड़ी बस्ती में ही उसका घर है.
उसके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. सभी विवाहित हैं. ससुराल से भगाये जाने पर छोटी बेटी के साथ दो वर्ष पहले वृद्धा की छोटी बेटी आसेमा बीबी उसके पास रहने आ गयी थी. बेटे और बहुओं के अत्याचार से त्रस्त वृद्धा ने गत दिसंबर में कांथी अदालत में याचिका दायर की थी. अदालत ने चारों बेटों को दो-दो हजार रुपये प्रति महीने देने का निर्देश दिया था. लेकिन बेटों ने 500-500 रुपये देना चाहा. सोमवार को इस बात पर वृद्धा के साथ बेटों और बहुओं ने झगड़ा किया. रोकने पहुंची आसेमा को पीटा गया. दोपहर को रामनगर थाने में वृद्धा अपनी बेटी के साथ शिकायत करने पहुंची. लेकिन थाने ने शिकायत दर्ज न करके उन्हें लौटा दिया. उन्हें अदालत जाने का सुझाव दिया गया. मंगलवार को अदालत का दरवाजा खटखटाने का निश्चय वृद्धा ने किया है.