27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में हंगामा व तोड़फोड़ दुर्भाग्यपूर्ण : राज्यपाल

खड़गपुर. गुरुवार को विद्यासागर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्य अथिति के तौर पर शिरकत की. इस दौरान मास्टर डिग्री में उत्तीर्ण (रेगुलर)4290, पोस्ट ग्रेजुएट में उत्तीर्ण 3161, अंडर ग्रेजुएट उत्तीर्ण (ऑनर्स व जनरल) के 20 और 188 तथा वोकेशनल और पैरा मेडिकल कोर्स के 3443 उत्तीर्ण […]

खड़गपुर. गुरुवार को विद्यासागर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्य अथिति के तौर पर शिरकत की. इस दौरान मास्टर डिग्री में उत्तीर्ण (रेगुलर)4290, पोस्ट ग्रेजुएट में उत्तीर्ण 3161, अंडर ग्रेजुएट उत्तीर्ण (ऑनर्स व जनरल) के 20 और 188 तथा वोकेशनल और पैरा मेडिकल कोर्स के 3443 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. दीक्षांत समारोह की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा में तोड़फोड़ व हंगामा दुर्भाग्यपूर्ण और लज्जानजक है.
इससे राज्य की बदनामी होती है और विकास के मार्ग अवरूद्ध हो जाते है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने समाज, राज्य और देश की मर्यादा की रक्षा करनी चाहिए. हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं होता. उनके दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें