27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री अमित मित्रा शुक्रवार को पेश करेंगे राज्य बजट

।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : वित्त मंत्री अमित मित्रा शुक्रवार को विधानसभा में दोपहर दो बजे वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगी उपस्थित रहेंगे. राज्य बजट में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की संभावना है. उधर, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के साथ […]

।। अजय विद्यार्थी ।।

कोलकाता : वित्त मंत्री अमित मित्रा शुक्रवार को विधानसभा में दोपहर दो बजे वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगी उपस्थित रहेंगे. राज्य बजट में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की संभावना है.
उधर, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के साथ विधानसभा में हाथापाई के खिलाफ कांग्रेस व वाम मोरचा ने बजट का बहिष्कार करने की घोषणा की है. हालांकि भाजपा व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायक विधानसभा में उपस्थित रहेंगे. माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार के फासीवादी रवैये के खिलाफ हमने राज्य बजट का बहिष्कार करने का निर्णय किया है. हम शुक्रवार को विधानसभा में नहीं जायेंगे.
वाम मोरचा व कांग्रेस के विधायक विधानसभा के गेट के पास मॉक एसेंबली लगायेंगे तथा मॉक बजट पेश किया जायेगा. उत्तर दमदम के माकपा विधायक तन्मय भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल सरकार की ओर से लगातार बजट पेश किया जा रहा है, लेकिन उस बजट में कोई सच्चाई नहीं होती है. हम वैकल्पिक बजट पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें