19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों का वेतन 5000 रुपये बढ़ा

मंत्रियों और विधायकों को वेतन में असमानता होगी दूर कई विधायकों को नहीं मालूम है कि कितना मिलता है वेतन कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा के विधायकों के वेतन में प्रति माह 5000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब […]

मंत्रियों और विधायकों को वेतन में असमानता होगी दूर
कई विधायकों को नहीं मालूम है कि कितना मिलता है वेतन
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा के विधायकों के वेतन में प्रति माह 5000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक मनोज चक्रवर्ती द्वारा ध्यान आकर्षित किये जाने के बाद कहा कि विधायकों के वेतन में 5000 रुपये की वृद्धि की जायेगी और मंत्रियों और विधायकों के वेतन में असमानता को दूर किया जायेगा. फिलहाल पश्चिम बंगाल के विधायकों को प्रति माह कुल 16870 रुपये वेतन मिलते हैं.
इसके अतिरिक्त विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने व कमेटी की बैठक में शामिल होने पर प्रतिदिन 1000 रुपये का भत्ता मिलता है. इसके अतिरिक्त विधायकों को पश्चिम बंगाल में कहीं जाने के लिए रेलवे का कूपन व मेडिकल खर्चा मिलता है. वहीं, मंत्रियों का मूल वेतन 7500 रुपये है. इसके अतिरिक्त टेलीफोन, कार्यालय भत्ता, समाचार पत्र का भत्ता सहित अन्य भत्ता मिलता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद विधायकों में खुशी की लहर देखी गयी. राज्य के बिजली मामलों के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि अन्य राज्यों के विधायकों की तुलना में राज्य के विधायकों का वेतन बहुत ही कम है. छोटे-छोटे राज्यों के विधायकों का वेतन ज्यादा है. तलंगाना के विधायक को प्रति माह 2.5 लाख रुपये वेतन मिलता है. विधायकों के वेतन के मामले में पश्चिम बंगाल का स्थान राज्य में 18वां हैं.
विधायकों को क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं
वेतन व भत्ता
वेतन : 3000 रुपये प्रति माह
बाध्यतामूलक भत्ता : 1500 रुपये प्रति माह
विधायक इलाका भत्ता : 2500 रुपये प्रति माह
प्रति दिन का भत्ता : विधानसभा की कार्यवाही या कमेटी की बैठक में भाग लेने पर प्रति दिन 1000 रुपये
डाक भत्ता : प्रति वर्ष 3000 रुपये
पुस्तक भत्ता : 2000 रुपये प्रति वर्ष
यात्रा भत्ता : बंगाल के किसी भी इलाके में रेलवे यात्रा के लिए कूपन
टेलीफोन भत्ता : 3000 रुपये प्रति माह व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें