केआइएसएस को विश्व की 500 श्रेष्ठ एनजीओ में शामिल किया गया है. उसका स्थान 223वां हैं. जल्द ही ओड़िशा के सभी जिलों में केआइएसएस की शाखा खोली जायेगी. इसके लिए औद्योगिक घरानों से बातचीत चल रही है. इनमें अदानी, मोतीलाल ओसवाल और इमामी ने अपनी सहमति पहले ही दे दी है. अन्य तीन औद्योगिक समूहों ने हामी भर दी है. उनसे औपचारिक करार होना बाकी है. इन सभी शाखाओं में विद्यार्थियों की संख्या करीब 1200 होगी. इसके अलावा देश के हर राज्य में कम से केआइएसएस की कम से कम एक शाखा शुरू करने की योजना है.
पश्चिम बंगाल से केआइआइटी (कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) में करीब 30 फीसदी विद्यार्थी दाखिला लेते हैं. इसके अलावा लॉ स्टूडेंट्स भी बड़ी तादाद में पहुंचते हैं. ओड़िशा के आदिवासी इलाकों में केआइएसएस शिक्षा के जरिये माओवाद पर अंकुश लगाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. संस्था का उद्देश्य अगले एक दशक में निचले तबकों के करीब दो लाख बच्चों को शिक्षित और सशक्त बनाना है.