कंपनी इस्पात क्षेत्र में कई समाधान उत्पाद बनाती है, जिनमें स्टील का उपयोग होता है. इनमें दरवाजे, खिड़कियां, मॉड्यूलर हाउसिंग, शौचालय और पानी के एटीएम इत्यादि शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि कंपनी फर्नीचर क्षेत्र में भी हाथ आजमाने का प्रयास कर रही है और कंपनी स्टील के लकड़ी जैसे दिखनेवाले फर्नीचर बनायेगी. कंपनी अपने समाधान उत्पादों की ब्रांडिंग कर रही है, लेकिन ब्रांडेड खुदरा बाजार में कंपनी के सामान को अभी पर्याप्त पहचान नहीं मिली है. कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) पीयूष गुप्ता ने बताया कि खुदरा ग्राहकों को सीधे बिक्री करने के लिए कंपनी सब कुछ कर रही है. हम अपने 10,000 खुदरा डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से डिलीवरी कर रहे हैं. हम लोगों के घरों पर भी फ्रैब्रिकेटर्स (स्टील का सामान तैयार करनेवाले) की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.
Advertisement
टाटा स्टील को 20 प्रतिशत आय का लक्ष्य
कोलकाता. इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील ने अगले कुछ वर्षों में अपनी कुल आय में सेवा और समाधान कारोबार का हिस्सा 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम सेवा और समाधान कारोबार से अपनी 20 प्रतिशत आय का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और […]
कोलकाता. इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील ने अगले कुछ वर्षों में अपनी कुल आय में सेवा और समाधान कारोबार का हिस्सा 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम सेवा और समाधान कारोबार से अपनी 20 प्रतिशत आय का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और इसके लिए आशान्वित हैं. अभी हमारा कारोबार 700 करोड़ रुपये का है. हम धीरे-धीरे अपने समाधान उत्पादों का विस्तार कर रहे हैं, ताकि अंतिम उपभोक्ता तक पहुंच सकें.
सीपीडीपीएल की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी टाटा स्टील : प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि वह क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीपीडीपीएल) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने बताया कि उसने सीपीडीपीएल में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए सीआइ मेगा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता किया है. इस कदम से कपंनी के इस्पात संयंत्रों के लिए आपूर्ति मजबूत होगी. इस समझौते के लिए जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं. कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस सौदे की लागत कितनी होगी. कंपनी ने कहा है कि अधिग्रहण की लागत परियोजना के पूंजी परिव्यय पर निर्भर करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement