23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला शुरू

कोलकाता. 41वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला बुधवार से आरंभ हो गया. उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोस्टारिका की प्रख्यात लेखिका रोक्साना, पिंटो लोपेज, साहित्याकर निरेंद्रनाथ चक्रवर्ती इत्यादि मौजूद थे. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह पुस्तक मेला के आयोजकों को सलाम करती हैं जो 1976 से इसका […]

कोलकाता. 41वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला बुधवार से आरंभ हो गया. उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोस्टारिका की प्रख्यात लेखिका रोक्साना, पिंटो लोपेज, साहित्याकर निरेंद्रनाथ चक्रवर्ती इत्यादि मौजूद थे. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह पुस्तक मेला के आयोजकों को सलाम करती हैं जो 1976 से इसका आयोजन कर दुनिया भर के पुस्तक प्रेमियों को कोलकाता की आेर खींच ला रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तक मेला का आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने पुस्तक मेला के आयोजन में सहयाेगिता के लिए दक्षिण अमेरिकी देश कोस्टारिका का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आप इको-फ्रेंडली देश हैं तो हम लोग भी गुड फ्रेंडली हैं. पांच फरवरी तक चलनेवाले 41वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले की थीम कोस्टारिका है. पुस्तक प्रेमियों के आने की संख्या के हिसाब से पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड द्वारा आयोजित यह दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है जिसमें आैसतन 2.5 मिलियन लोग प्रत्येक वर्ष आते हैं. पुस्तक मेले पर भी नोटबंदी का प्रभाव पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि प्रकाशकों ने इस समस्या से निबटने की अपने स्तर पर कोशिश की है.

उदघाटन समारोह में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विद्युत मंत्री शोभनदेव चटर्जी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, सर्व शिक्षा अभियान व लाइब्रेरी विभाग के मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी, गिल्ड के अध्यक्ष सुधांशु दे, महासचिव त्रिदिब चटर्जी इत्यादि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें