28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर स्टेशनों पर कड़ी चौकसी

कोलकाता. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हावड़ा व सियालदह रेलवे स्टेशनों के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा के प्रति यात्रियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आरपीएफ ने स्टेशन परिसरों में फ्लैग मार्च किया. हावड़ा, सियालदह, बर्दवान और खड़गपुर रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों और कमांडो को तैनात […]

कोलकाता. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हावड़ा व सियालदह रेलवे स्टेशनों के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा के प्रति यात्रियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आरपीएफ ने स्टेशन परिसरों में फ्लैग मार्च किया. हावड़ा, सियालदह, बर्दवान और खड़गपुर रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों और कमांडो को तैनात किया गया है. छोटे स्टेशनों पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है. सभी ट्रेनों की जांच खोजी कुत्तों की मदद से की जा रही है.

यात्रियों के लगेज की जांच स्कैनर से की जा रही है. हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशनों पर क्विक रिएक्शन टीम और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है.

स्टेशन परिसरों में फ्लैग मार्च में आरपीएफ का कमांडो दस्ता, महिला वाहिनी तथा जीआरपी ने भाग लिया. फ्लैग मार्च नॉर्थ पोर्ट आरपीएफ बूथ, स्टेशन से कोकंण एरिया, पीआरएस, प्लेटफॉर्म और स्टेशन के बाहरी इलाकों में किया जा रहा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अमजद खान ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर स्टेशन पर 20 कमांडो और 50 से ज्यादा आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है.

वाहन चेकिंग अभियान : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बुधवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पुलिस ने कई जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कमी मिलने पर पुलिस ने दर्जनों दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया. सुबह से शाम तक उलटाडांगा, बांगुड़, चिनार पार्क, सॉल्टलेक व बाइपास रोड पर वाहनों को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को जागरूक भी किया. हेलमेट पर विशेष जोर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें