21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून के बाद हालत में होगा सुधार : बजाज

कोलकाता. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार बजाज के मुताबिक उद्योग जगत तथा बैंकों की हालत में अगले वित्त वर्ष में जून की तिमाही से सुधार होना शुरू हो जायेगा. मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में श्री बजाज ने कहा कि […]

कोलकाता. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार बजाज के मुताबिक उद्योग जगत तथा बैंकों की हालत में अगले वित्त वर्ष में जून की तिमाही से सुधार होना शुरू हो जायेगा. मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में श्री बजाज ने कहा कि नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों में डिपोजिट (जमा) करीब 15 लाख करोड़ रुपये हुआ है. इसमें से 30 फीसदी की निकासी हुई है.

बाकी के पैसे करेंट एकाउंट व सेविंग एकाउंट में हैं. बैंकों के पास पैसे हैं लेकिन लेनदारों की कमी है. हालात अगले वित्त वर्ष की जून की तिमाही से सुधर सकते हैं.

एनपीए( नॉन पर्फोर्मिंग ऐसेट) के संबंध में उनका कहना था कि बैंक उद्योग में यह 12.2 से 13 फीसदी तक है. उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में निजी बैंकों की टेक्नोलॉजी, पब्लिक सेक्टर के बैंकों से बेहतर है. लेकिन ऐसे हालात अधिक दिन तक नहीं रहेंगे. तकनीक में लगातार विकास हो रहा है. उनका बैंक इस वर्ष एमएसएमइ, रिटेल और कृषि ऋण पर जोर देगा. उन्होंने बताया कि मार्च तक यूनाइटेड बैंक की ओर से 57 शाखाएं खोली जायेंगी. इनमें 60 फीसदी शाखाएं पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत में होंगी. बैंक उद्योग की उम्मीदों के संबंध में उनका कहना था कि अपेक्षा की जा रही है कि डिपोजिट में 10 फीसदी और एडवांसेस में 6-8 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें