निगम द्वारा दिन के समय ऐसे इलाकों की सफाई कर दी जाती है, लेकिन रात में हॉकर चले जाते हैं और इन इलाकों में गंदगी फैला जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हॉकरों की सुविधाओं पर ध्यान रखती है. हम चाहते हैं कि शहर को साफ-सुथरा रखने में हॉकर भी हमारी मदद करें.
उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्य को ध्यान में रखने के लिए विभिन्न जगह कूड़ेदान रखे जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद हॉकर गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. मेयर ने कहा कि इसकी निगरानी का जिम्मा निगम व पुलिसकर्मियों पर रहेगी. मेयर ने कहा कि रात में पुलिसकर्मी इसकी निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि महानगर में पहले ही जमीन का अभाव है. इसलिए कम्पैक्टर मशीन लगाने के लिए हमें स्थान नहीं मिल रहा है. इसे लगाने के लिए पुलिसकर्मियों से बात की जा रही है. पुलिस की मद से महानगर के कुछ इलाकों के फुटपाथ व सड़क का कुछ हिस्सा लेकर कम्पैक्टर लगायी जायेगी.