28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गंदगी फैलानेवाले हॉकरों पर लगेगा जुर्माना

कोलकाता. महानगर को स्वच्छ बनाने के लिए कोलकाता नगर निगम कई योजनाओ‍ं पर कार्य कर रहा है. खुले में कूड़ा नहीं फेंकने के लिए निगम हजारों कूड़ादान खरीदेगा. इसके लिए राज्य के म्यूनिसिप्ल व शहरी विकास विभाग की ओर से निगम को 152 करोड़ रुपये मिले हैं. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. वह […]

कोलकाता. महानगर को स्वच्छ बनाने के लिए कोलकाता नगर निगम कई योजनाओ‍ं पर कार्य कर रहा है. खुले में कूड़ा नहीं फेंकने के लिए निगम हजारों कूड़ादान खरीदेगा. इसके लिए राज्य के म्यूनिसिप्ल व शहरी विकास विभाग की ओर से निगम को 152 करोड़ रुपये मिले हैं. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. वह सोमवार को निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न रास्तों व गली-कूचों में फुटपाथ पर हॉकर दुकान लगाते हैं.

निगम द्वारा दिन के समय ऐसे इलाकों की सफाई कर दी जाती है, लेकिन रात में हॉकर चले जाते हैं और इन इलाकों में गंदगी फैला जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हॉकरों की सुविधाओं पर ध्यान रखती है. हम चाहते हैं कि शहर को साफ-सुथरा रखने में हॉकर भी हमारी मदद करें.

उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्य को ध्यान में रखने के लिए विभिन्न जगह कूड़ेदान रखे जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद हॉकर गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. मेयर ने कहा कि इसकी निगरानी का जिम्मा निगम व पुलिसकर्मियों पर रहेगी. मेयर ने कहा कि रात में पुलिसकर्मी इसकी निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि महानगर में पहले ही जमीन का अभाव है. इसलिए कम्पैक्टर मशीन लगाने के लिए हमें स्थान नहीं मिल रहा है. इसे लगाने के लिए पुलिसकर्मियों से बात की जा रही है. पुलिस की मद से महानगर के कुछ इलाकों के फुटपाथ व सड़क का कुछ हिस्सा लेकर कम्पैक्टर लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें