21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर में भगदड़, 6 महिला तीर्थयात्रियों की गयी जान, परिजनों को सात-सात लाख रुपये के मुआवजा का एलान

कचुबेड़िया के पांच नंबर जेटी पर बड़ा हादसा, दस से ज्यादा लोग घायल गंगासागर मेले के आखिरी चरण में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. कचुबेड़िया के पांच नंबर जेटी पर स्टीमर पकड़ने के दौरान भगदड़ मच गयी, जिससे छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और दस से ज्यादा लोग घायल हो गये. श्रद्धालुओं के […]

कचुबेड़िया के पांच नंबर जेटी पर बड़ा हादसा, दस से ज्यादा लोग घायल
गंगासागर मेले के आखिरी चरण में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. कचुबेड़िया के पांच नंबर जेटी पर स्टीमर पकड़ने के दौरान भगदड़ मच गयी, जिससे छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और दस से ज्यादा लोग घायल हो गये. श्रद्धालुओं के लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.
कोलकाता : गंगासागर में रविवार को भगदड़ मचने से छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और दस से अधिक लोग घायल हो गये. हादसा गंगासागर के कचुबेड़िया लॉन्च घाट पर हुआ. पांच नंबर जेटी पर शाम करीब 4.30 बजे घंटों लॉन्च का इंतजार कर रही भीड़ के सामने जैसे ही एक स्टीमर पहुंचा, उसमें सवार होने की जल्दबाजी में वहां भगदड़ मच गयी. धक्का-मुक्की में कुछ लोग गिर गये और उनके ऊपर से लोग भागने लगे. कुछ लोग भीड़ में बीमार हो गये.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में सभी महिलाएं हैं. हालांकि अभी तक इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. घायलों में एक को कचुबेड़िया के अस्थायी अस्पताल में और दो को रुद्रनगर अस्पताल में भरती कराया गया है. छह घायलों को काकद्वीप अस्पताल में भरती करवाया गया है. राज्य के सुंदरवन मामलों के मंत्री मंटुराम पखीरा ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हुई है. हालांकि दक्षिण 24 परगना के एसपी सुनील कुमार चौधरी ने भगदड़ की बात से इनकार किया है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, प्रधानमंत्री की ओर से भी दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया.
गंगासागर मेले के समाप्त होने के बाद राज्य के जो प्रशासनिक अधिकारी वापस कोलकाता लौट रहे थे, वे घटना की खबर पाकर वापस गंगासागर पहुंचे. राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि गंगासागर मेले से लौटते वक्त यह हादसा हुआ. पांच नंबर जेटी पर बैरिकेड बनाया गया था. जैसे ही बैरिकेड हटा वहां लॉन्च में सवार होने के लिए एकाएक भगदड़ मच गयी.
पंचायत मंत्री का कहना है कि मेला स्थल व अन्य जगहों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लॉन्च घाट पर भारी भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. लोगों को घंटों लॉन्च के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. कई बार तो पांच-पांच घंटे तक उन्हें लॉन्च का इंतजार करना पड़ता है. लॉन्च घाट पर इतनी भारी भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्था के अपर्याप्त होने से प्राय: यहां धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न होती है. इस वर्ष गंगासागर में 16 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे. माना जा रहा है कि तीर्थ यात्रियों की भीड़ अधिक होने की वजह से ही भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई.
सात साल पहले भी मची थी भगदड़, सात की मौत
14 जनवरी, 2010 को गंगा सागर में भगदड़ की वजह से सात लोगों की जान गयी थी. यह हादसा सुबह 4.30 से पांच बजे के बीच हुआ था. तब नौका पर सवार होने की अफरा-तफरी में श्रद्धालुओं ने बैरिकेड तोड़ दिया था.
आठ लाशें हमने उठायी
आंखों देखा हाल
हरियाणा के गुरुग्राम के पास भोंडसी से 61 तीर्थयात्रियों का एक दल भी पुण्य स्नान के बाद गंगासागर से लौट रहा था और दल के सदस्य कचुुबेड़िया पांच नंबर जेटी के पास स्टीमर पकड़ने के लिए खड़े थे. दल में शामिल सरजीत सिंह का कहना है कि उनके सामने यह हादसा हुआ. बैरिकेड हटने के बाद स्टीमर पकड़ने के लिए लोग आगे बढ़े. भीड़ अधिक थी. वहां ढलान होने के चलते कुछ लोग गिर गये. फिर भगदड़ मच गयी.
लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए इधर-उधर भागने लगे. उनकी आंखों के सामने 16 से अधिक लोग बेजान पड़े हुए थे. इसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे. लगभग 45 मिनट तक कोई मदद नहीं पहुंची. बाद में मेरे दल में शामिल लोगों और मैंने खुद गिरे-पड़े लोगों के मुंह पर पानी छिड़का और अस्पताल ले जाने के लिए घायलों को स्ट्रेचर पर रखा. सरजीत सिंह ने कहा: मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो चुकी थी. आठ लाशें तो हमने खुद उठायी. उन्होंने बताया कि उनके दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. यह ईश्वर की कृपा है. गौरतलब है कि सरजीत सिंह हरियाणा से अपने साथी तीर्थयात्रियों के साथ कोलकाता पहुंचे तो कैनिंग स्ट्रीट के पास लगे श्री महाशक्ति शिवसागर समिति के सेवा शिविर में ठहरे और यहीं से गंगासागर मेले के िलए रवाना हुए.
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में लोगों की मौत पर रविवार शाम दुख जताया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में भगदड़ के दौरान लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजन के साथ है.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘पश्चिम बंगाल की भगदड़ में घायल लोगों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’
16 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे मेले में
जिला प्रशासन ने इस बार गंगा सागर मेले में 10 लाख तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन आकलन से कहीं ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंचे. मकर संक्रांति के दिन तो करीब 16 लाख श्रद्धालु देश भर से जुटे थे. हालांकि प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम भी किया था. तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए मेला प्रांगण में लगभग 200 शिविर लगाये गये थे. यहां पुलिस के साथ ड्रोन से भी नजर रखी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें