फिलहाल कंपनी की ओर से महानगर में 300 से भी अधिक कैब उतारे गये हैं, लेकिन अभी ये सभी कैब कॉरपोरेट कंपनियों में चलाये जा रहे हैं. परिवहन विभाग द्वारा एप के माध्यम से कैब सेवा शुरू करने की मान्यता मिलने के बाद कंपनी द्वारा मार्च 2017 तक 1000 कैब उतारे जायेंगे. उन्होंने कहा कि ओटीएल कैब की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि महिलाओं को सशक्त व स्वनिर्भर बनाने के लिए ओटीएल उन्हें ड्राइवर के रूप में नियुक्त करेगी.
नियुक्त ड्राइवरों में 30 प्रतिशत के आस-पास ड्राइवर महिलाएं होंगी और महिला कैब ड्राइवर केवल महिला यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. श्री राय ने दावा करते हुए कहा कि ओटीएल अन्य कैब सेवाओं से सस्ती होगी, क्योंकि कंपनी कोई सरचार्ज नहीं लेगी और साथ ही कैब बुकिंग करने के बाद उसे रद्द करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा.