19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के दौरान देश भर में खुले 1.5 लाख से अधिक नये खाते

कोलकाता. नोटबंदी के दौरान देश भर मेें भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करीब 1.5 लाख नये बैंक खाते खोले गये हैं. वहीं स्टेट बैंक के बाद यूनाइटेड बैंक देश का दूसरा ऐसा बैंक है, जो लगभग स्टेट बैंक के काफी करीब है. ये बातें यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सीइओ तथा प्रबंध निदेशक पवन बजाज […]

कोलकाता. नोटबंदी के दौरान देश भर मेें भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करीब 1.5 लाख नये बैंक खाते खोले गये हैं. वहीं स्टेट बैंक के बाद यूनाइटेड बैंक देश का दूसरा ऐसा बैंक है, जो लगभग स्टेट बैंक के काफी करीब है. ये बातें यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सीइओ तथा प्रबंध निदेशक पवन बजाज ने कही. वे शनिवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय सेंटनेरी हॉल में यूनाईटेड बैंक ऑफिर्सस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17वें ऑल इंडिया ट्राइनीयल सम्मेलन में अपना विचार रख रहे थे.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के पहले देश की इकॉनोमी करीब 7.2 फीसदी थी. इसकी ठीक-ठीक जानकारी सरकार को छोड़कर किसी के पास नहीं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जब पूरा देश एक विकट स्थिति से गुजर रहा था, तब बैंक कर्मियों ने काफी बेहतर कार्य किया.

उन्होंने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के सभी बैंक कर्मियों की सराहना की. वहीं ऑल इंडिया बैंक ऑफिर्सस कॉन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष तथा यूनियन बैंक ऑफिर्सस फेडरेशन के महासचिव देवाशीष घोष ने कहा कि पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. देश की अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए बैंकिंग सेक्टर की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. बैंकिंग सेक्टर धर्म व सेवा करने के लिए नहीं चलाये जाते है. लेकिन अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि बैंक कर्मियों को जनधन खाता खोलने व नोटबंदी से पैदा हुई स्थिति से निबटने लिए व्यस्त रहना पड़ता है. ऐसे में बैंक कर्मियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें