शुक्रवार तड़के ही उन्हें झारपड़ा संशोधनागार अस्पताल लाया गया. उन्हें पैनक्रियाज की समस्या होने की बात सामने आयी है. संशोधनागार अस्पताल में ही उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच करायी गयी. संशोधनागार के अधीक्षक रवींद्रनाथ ने कहा कि तृणमूल सांसद को संशोधनागार अस्पताल के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उनकी शारीरिक स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
हालांकि देर शाम तक किसी गंभीर स्थिति का पता नहीं चला था. सूत्रों के अनुसार सुदीप बंद्योपाध्याय के परिजनों की ओर से अदालत में याचिका दी गयी है कि जब तक उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं हो जाती, तब तक किसी एक परिजन को संशोधनागार अस्पताल में रहने की इजाजत दी जाये.