कोलकाता: लेक थाने की पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अशोक कुमार बसु है. उसे सर्वे पार्क इलाके से दबोचा गया. पुलिस ने बताया कि पिछले साल 14 अक्तूबर को मेसर्स डिजायर एग्रो रिसॉर्ट डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
क्या है आरोप
शिकायत में कहा गया गया था कि कंपनी की ओर से कई किस्तों में रुपये देकर जमीन खरीदने की योजना के तहत तीन लोगों से करीब पांच लाख रुपये लियेे गये. कंपनी का कार्यालय लेक रोड में था. बाद में उसे राजा बसंत राय रोड में स्थानांतरित कर दिया गया. वर्ष 2010 में कंपनी में ताला भी लग गया और निवेशकों के सारे रुपये डूब गये.
इसके बाद पीड़ित तीन लोगों ने लेक थाने मेें शिकायत दर्ज करायी. जांच में पुलिस को पता चला कि कंपनी और उसके निदेशक के खिलाफ 2014 में भी अन्य थानों में तीन शिकायतें दर्ज करायी गयी थीं. अशोक कुमार बसु को गुरुवार को अदालत में पेश करने पर उसे 17 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस घोटाले के अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.