कोलकाता: अखिल भारतीय प्रगतिशील सुलतानपुर समाज और कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार की ओर से गुरुवार को तीर्थयात्रियों के बीच शाल वितरण किया है. शिविर संयोजक सूर्यनाथ सिंह और अभिषेक मिश्रा ने बताया कि समाज द्वारा आउटराम घाट में लगाये गये सेवा शिविर में आयोजित शाल वितरण समारोह में करीब 1200 जरूरतमंद लोग शामिल हुए और शाल प्राप्त किया.
शाल वितरण समारोह में मुख्यरूप से संस्था के अध्यक्ष चण्डी प्रसाद त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, शिविर संयोजक सूर्यनाथ सिंह, सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, काली प्रसाद त्रिपाठी, राजनारायण सिंह, कृष्ण भगवान मिश्र, भरत मिश्र, जय प्रकाश सिंह (एसबीआई), हनुमान सिंह, अभिषेक मिश्र, बाबा पाण्डेय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अंकित पांडेय, अनिल सिंह, संदीप पांडेय, सिद्धार्थ पांडेय, राकेश सिंह उपस्थित रहे. इस दौरान कान्य कुब्ज ब्राह्मण परिवार की तरफ से योगेश अवस्थी, अशोक अवस्थी, नरेंद्र अवस्थी, अमित अवस्थी, कन्हैया लाल अवस्थी, राजेन्द्र पांडेय मुख्यरूप से उपस्थित रहे.